‘पुष्पा 2’ की खुशी में गम…थिएटर किसी और का, फिर महिला की मौत में अल्लू अर्जुन पर केस क्यों? जानिए कारण



Pushpa 2 Premiere Stampede: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2 द रूल’ देश-दुनिया के सिनेमाघरों में छा गई है. अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की पुष्पा-2 धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म को मिल रहे प्यार के बीच अल्लू अर्जुन एक मुसीबत में फंस गए हैं. अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज हुआ है. 4 दिसंबर की रात ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ मची. हैदराबाद के थियेटर में दम घुटने से महिला की मौत हो गई. फिल्म की स्क्रीनिंग और अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने को भीड़ बेताब हो गई. अचानक भगदड़ मची और एक महिला की मौत हो गई. उसी महिला की मौत मामले में पुष्पा-2 के हीरो अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज किया गया है. उस भगदड़ में 35 साल की रेवती की मौत हो गई. उसका 13 साल का बेटा घायल हुआ.

अब सवाल है कि थियेटर में स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से महिला की मौत हुई तो फिर अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज क्यों हुआ? पुलिस की मानें तो अल्लू अर्जुन बिना बताए ही थियेटर पहुंचे थे. इसकी वजह से ही भगदड़ मची. अल्लू अर्जुन की टीम की तरफ से पहले से कोई सूचना नहीं थी कि वे आ रहे हैं. इसके बावजूद उनके आने की उम्मीद में इतनी भीड़ जमा हो गई कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया. बताया जा रहा है कि केवल थिएटर प्रबंधन को अल्लू अर्जुन के आने की बात पता थी, लेकिन फिर भी उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए और न ही एक्टर की टीम के लिए अलग से एंट्री और एग्जिट गेट बनाए.

4 दिसंबर की वो काली रात
4 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद के साथ थियेटर के प्रीमियर शो के लिए पहुंचे. बताया गया कि उनके निजी सुरक्षाकर्मियों ने रास्ता बनाने के लिए भीड़ को धक्का देना शुरू कर दिया. इसकी वजह से पहले से ही अराजक स्थिति और भी बदतर हो गई. फैन्स अल्लू अर्जुन के पीछे-पीछे अंदर जाने की कोशिश करने लगे. इसकी वजह से थिएटर की निचली बालकनी में अफरा-तफरी मच गई. और देखते ही देखते भगदड़ मच गई.

कैसे गई रेवती की जान
इस भगदड़ में रेवती और उनका बेटा भीड़ में फंस गए. बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बाहर निकाले की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद उन दोनों को बाहर निकाला गया. तब तक उनका दम घुट गया था. महिला को सीपीआर दिया गया. इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल भेजा गया. आखिरकार दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल में रेवती को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं उनके बेटे का इलाज चल रहा है. वह फिलहाल खतरे से बाहर है.

अल्लू अर्जुन पर क्या आरोप?
इस हादसे के बाद मृतक के परिवार ने चिक्कदपल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और 118 (1) और धारा 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. सेंट्रल जोन डीसीपी अक्षांश यादव ने कहा कि शिकायत के मुताबिक, इस केस में अभिनेता अल्लू अर्जुन, थिएटर प्रबंधन और उनकी सुरक्षा टीम को आरोपी बनाया गया है. हमें यह पता लगाना होगा कि उनकी सुरक्षा टीम में उस रात कौन मौजूद था और किसने लोगों को धक्का दिया, जिससे यह स्थिति पैदा हुई? हमारी तैनाती वहां थी और पुलिस की तरफ से कोई चूक नहीं हुई है. जांच जारी है.’

भगदड़ की वजह क्या थी?
कार्यक्रम में एक लाख से अधिक फैंस की भीड़ उमड़ी थी. इससे ही माहौल बिगड़ गया. भगदड़ तब मची जब कथित तौर पर अल्लू अर्जुन की सिक्योरिटी टीम ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जोर-ज़बरदस्ती की. इससे कई लोग गिर पड़े और भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की टीम भीड़ प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करते हुए पहले से खचाखच भरे इलाके से दाखिल हुई, जिससे अफरा-तफरी और बढ़ गई.

अब आगे क्या होगा?
पुलिस अधिकारियों ने सभी दोषी पक्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. थिएटर प्रबंधन और अल्लू अर्जुन की सुरक्षा टीम से चूक हुई है या नहीं, जवाबदेही तय करने के लिए जांच चल रही है. अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो कानून के हिसाब से उस पर एक्शन होगा.

5 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा-2
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है. सुकुमार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. यह फिल्म चंदन तस्कर पुष्पा राज की कहानी को आगे बढ़ाती है, जो सैंडलवुड माफिया में पावर स्ट्रगल से जूझ रहा है. इस फ्रैंचाइजी ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. इसका प्रीमियर साल के सबसे मोस्ट अवेटेड आयोजनों में से एक था.

Tags: Allu Arjun, Bollywood movies, Bollywood news, Rashmika Mandana, Rashmika Mandanna, Special Project



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.