मां ने दिया एक गिफ्ट, उसी की मदद से हर महीने 16 लाख कमाता है लड़का, 17 साल की उम्र में बना करोड़पति!


हर व्यक्ति चाहता है कि ज्यादा पैसा कमाए और अपनी तमाम जरूरतों को पूरा करे मगर आज के वक्त में पैसा कमाना काफी चुनौतीपूर्ण है. नहीं, ये काम मुश्किल बिल्कुल नहीं है, बस उसके लिए काफी तिकड़म लगाना पड़ता है. जिसने तिकड़म लगाना सीख लिया, उसकी किस्मत रातोंरात चमक सकती है. हाल ही में इंग्लैंड के शख्स के खूब चर्चे हैं जो सिर्फ 17 साल (17 year old boy become crorepati) का है पर हर महीने 16 लाख रुपये कमाता है. वो ये कमाई उस गिफ्ट से करता है, जो उसकी मां ने उसे 2 साल पहले क्रिसमस के मौके पर दिया था.

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट के मुताबिक 17 साल का कैलेन मैकडॉनल्ड इंग्लैंड के लैंकशायर में रहता है. दो साल पहले क्रिसमस के मौके पर उसकी मां कैरेन न्यूशैम ने उसे एक सर्किट जॉय भेंट किया था जो एक डिजिटल ड्रॉइंग, कटिंग और प्रिंटिंग मशीन होती है. ये मशीन 16 हजार रुपये के करीब थी. उस मशीन की मदद से बच्चे ने ऐसा दिमाग लगाया कि धीरे-धीरे उसने स्टिकर का बिजनेस शुरू कर दिया. वही स्टिकर जो बच्चे और कई बार बड़े भी अलमारी, किताबों, सामानों, आदि पर चिपकाते हैं. ये डेकोरेशन के भी काम आते हैं.

लड़का अब दिन में 16 घंटे काम करता है. (फोटो: William Lailey/SWNS)

1 साल में बन गया करोड़पति
जब उसने फेसबुक पर इसे शेयर किया तो लोगों ने उसे पर्सनलाइज्ड आइटम बनाने के लिए संपर्क करना शुरू कर दिया. 2024 की शुरुआत तक वो एक महीने में करीब 200 पर्सनलाइज्ड चीजें बेच रहा था. वो कॉलेज के बाद 3 घंटे घर से काम करता था. उसने स्कूल छोड़ दिया और फिर इंडस्ट्रियल प्रिंटर खरीद लिए. जुलाई से उसने 79 लाख से ज्यादा रुपये के सामान टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया के जरिए बेच लिए. लड़का अब एक दिन में 16 घंटे और हफ्ते में 6 दिन काम करता है. इस वित्तीय वर्ष के अंत तक वो 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेगा. इस तरह वो इतनी कम उम्र में करोड़पति भी बन गया है.

लड़के को खुद भी नहीं होता यकीन
लड़के ने बताया कि इस क्रिसमस गिफ्ट की वजह से उसने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर लिया है. उसे नहीं लगा था कि वो इतने रुपये कमा लेगा. उसने कहा कि अगर कोई मुझे पिछले साल ये बोलता कि इस साल ऐसा होने वाला है तो वो हंस देता. अब वो इतना बिजी हो गया है कि उसके पास खुद के लिए भी समय नहीं है. लड़के ने बताया कि उसने जो भी कमाया, उसे बिजनेस में ही लगा दिया जिससे वो बिजनेस को और भी ज्यादा बढ़ा सके.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.