महाकुंभ: 45 दिन में चलेंगी 13 हजार ट्रेनें…बिना लाइन में लगे मिलेगा टिकट; लंबी दूरी के इन शहरों से आएंगी रेल



Maha Kumbh
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आस्था के सबसे बड़े समागम महाकुंभ के लिए रेलवे 45 दिन में 13 हजार ट्रेन चलाएगा। तीन हजार विशेष ट्रेनें रहेंगी। 10 हजार ट्रेनें नियमित हैं। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहंुचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को पहले वाराणसी और फिर प्रयागराज में यह घोषणा की। 

Trending Videos

उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए चार रिंग रेल सर्किल बनाई गई है। इनमें वाराणसी-प्रयागराज, प्रयागराज-अयोध्या, अयोध्या-काशी और प्रयागराज सर्किल शामिल है। देश के विभिन्न राज्यों के 50 शहरों से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा।

रेलमंत्री ने बताया कि महाकुंभ के दौरान देश के कोने-कोने से प्रयागराज की सीधी कनेक्टिविटी रहेगी। इस दौरान लंबी दूरी के चेन्नई, मुंबई समेत 50 शहरों से प्रयागराज के लिए आरक्षित ट्रेनें चलेंगी। रेलमंत्री ने बताया कि महाकुंभ के दौरान इस बार एक और विशेष इंतजाम किया जा रहा है। 

संगम नगरी के रेलवे स्टेशनों पर बने फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों का क्रॉस मूवमेंट न हो इसके लिए पुल पर एक दिशा से दूसरी दिशा की ओर से ही यात्री जा सकेंगे। सभी स्टेशनों पर यह व्यवस्था रहेगी। पिछले वर्ष अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद वहां उमड़ी भीड़ को देखते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन पर कलर कोडिंग की गई थी। 



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.