रणबीर कपूर बोले- मैं फिल्म रामायण कर रहा हूं: पहले पार्ट की शूटिंग खत्म हुई, दूसरा पार्ट जल्द शुरू करेंगे; दिवाली 2026-2027 में रिलीज होगी


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर रणबीर कपूर ने कंफर्म कर दिया है कि वे नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में काम कर रहे हैं। उन्होंने पहले पार्ट की शूटिंग खत्म कर ली है और दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे।

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणबीर ने कहा- मैं अभी फिल्म रामायण पर काम कर रहा हूं, जो कि सबसे महान कहानी है। मेरे बचपन के दोस्त नमित मल्होत्रा, जो इतनी लगन से इस बुक को बना रहे हैं। उन्हें सभी कलाकार, क्रू बेस्ट मिले हैं। इसका डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया है।

भगवान राम के किरदार में दिखेंगे रणबीर रणबीर ने आगे कहा- बस उस कहानी का हिस्सा बनने के लिए, मैं राम जी की भूमिका निभाने के लिए बहुत विनम्र हूं। यह मेरे लिए एक सपना है। यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें सब कुछ है। यह सिखाता है कि भारतीय संस्कृति क्या है।

कुछ समय पहले प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की थी। साथ ही उन्होंने लिखा था- मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने के लिए एक महान खोज शुरू की थी। जिसने 5000 वर्षों से अधिक समय तक अरबों दिलों पर राज किया है। मैं इसे खूबसूरती से आकार देते हुए रोमांचित हूं। हमारी टीम का केवल एक ही उद्देश्य है: हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति- हमारे रामायण का सबसे प्रामाणिक, पवित्र रूप दुनियाभर के लोगों के सामने पेश करना।

हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम अपने महानतम महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवंत करने के अपने सपने को पूरा कर रहे हैं।

यश ने खुद बताया था कि वो फिल्म में रावण का रोल निभा रहे हैं कुछ समय पहले यश ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू इस बात की पुष्टि की थी कि वो फिल्म रामायण में रावण का रोल निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा था, ‘एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए रावण का किरदार निभाना बहुत ही रोमांचक है। मुझे उनके किरदार की बारीकियां बहुत पसंद हैं।’

रणबीर और साई की कास्टिंग पर भी लगाई थी मुहर रामायण पर बात करते हुए यश ने आगे कहा था, ‘इस तरह के बड़े बजट की फिल्म बनाने के लिए आपको उस तरह के एक्टर्स को एक साथ लाने की जरूरत पड़ती है।

फिल्म के मेकर्स के साथ मैं शुरुआत से ही जुड़ा हुआ था। मैं जब फिल्मों से ब्रेक पर था, उस दौर में हम इसी पर डिस्कस कर रहे थे। इस फिल्म के लिए पहले रणबीर, फिर मेरी और फिर साई पल्लवी की कास्टिंग हुई।’

‘रामायण’ से जुड़ी कुछ खास बातें

  • इसे 500 करोड़ से भी ज्यादा बजट में बनाया जाएगा।
  • फिल्म को मधु मंटेना, अल्लू अरविंद और नमित मल्होत्रा मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
  • प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज करने के लिए इंटरनेशनल कंपनी वॉर्नर ब्रॉस से डील करने की कोशिश कर रहे हैं।
  • म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर पर हैंस जिमर और एआर रहमान जैसे ऑस्कर विनिंग आर्टिस्ट काम कर रहे हैं।
  • वीएफएक्स पर ऑस्कर विनिंग कंपनी DNEG काम करेगी।
  • फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी।



Source link

Thank you for your time.
signature

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.