बॉलीवुड स्टार कपल कैटरीना कैफ-विक्की कौशल पहुंचे राजस्थान, यहां मनाएंगे अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी
पाली:- दुनियाभर के टॉप 50 में शामिल राजस्थान का एक मात्र होटल सुजान जवाई की खूबसुरती और शांतिपूर्ण वातावरण के अलावा लेपर्ड को निहारने के लिए फिल्मी हस्तियां भी इसको काफी पसंद करती हैं. उसी के चलते बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी की तीसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने पाली के जवाई लेपर्ड पहुंचे हैं. यहां वे होटल सुजान में रूके हुए हैं. दोनों 2 दिन होटल में रुकेंगे.
दोनों राजस्थान के पाली जिले स्थित जवाई डैम पर अपनी शादी की खास सालगिरह समारोह के रूप में मनाएंगे. इससे पहले बॉलीवुड कपल दिसंबर 2021 में शादी के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेट करने भी इसी होटल में आए थे. अपनी शादी की तीसरी सालगिरह को मनाने के लिए उन्होंने पाली जिले के जवाई को चुना है. इसके लिए वहां पर विशेष रूप से तैयारियां भी की गई हैं.
कटरीना और विक्की पहले भी बिता चुके यहां समय
कटरीना और विक्की कौशल ने कल होटल में एंट्री ली थी और शाम को होटल परिसर में चहल-कदमी भी की. जवाई लेपर्ड एरिए में शांतिपूर्ण होने के साथ प्राकृतिक सुंदरता और जंगल सफारी से घिरा हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड कपल यहां कुछ दिन स्टे करेगा. करीब दो साल पहले भी दोनों ने क्रिसमस के मौके पर इसी होटल में शिरकत की थी और चार से पांच दिनों तक स्टे भी किया था. अपनी इस ट्रिप के फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर किए थे. इन फोटोज में विक्की शर्टलेस नजर आए थे, वहीं कटरीना चैक शर्ट में दिखाई दी थी. दोनों 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे.
इन सेलिब्रिटी के अलावा राजनेता भी आ चुके यहां
पाली के जवाई कंजर्वेशन की बात करें, तो इसकी बात ही अलग है. शांत और सुकून भरे वातावरण में अपना समय बिताने के लिए अक्सर फिल्मी हस्तियां इस जगह को चुनते हैं. बता दें कि जवाई कंजर्वेशन एरिए में खुले में घूमते लेपर्ड को देखने और यहां के शांत वातावरण में रहने के लिए हर साल कई सेलिब्रिटी आते हैं. इनमें फिल्म स्टार और राजनेता तक शामिल हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर, सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान सहित कई सेलिब्रिटी यहां आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- शादी में बकरी और बंदर कौन लेकर आता है! राजस्थान वालों ने नहीं देखी होगी ऐसी बारात, देखने वालों की लगी भीड़
जवाई डेम पर होगी शादी की खास सालगिरह
आपको बता दें कि विक्की और कटरीना की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी और जिसके चलते आज उनकी तीसरी शादी की सालगिरह है. दोनों राजस्थान के पाली जिले स्थित जवाई डेम पर अपनी शादी की खास सालगिरह समारोह के रूप में मनाएंगे. बताया जा रहा है कि कटरीना और विक्की ने अपनी शादी की सालगिरह के लिए जवाई डेम में विशेष इंतजाम किए हैं. दोनों कल रात 12 बजे से इस मौके को खास बनाने के लिए पहुंचे हैं और जवाई डेम के खूबसूरत माहौल में इस प्यार भरे दिन का जश्न मनाएंगे. रिसॉर्ट में केक कटिंग सेरेमनी के साथ अपनी एनिवर्सरी को यादगार बनाएंगे.
Tags: Katrina kaif, Local18, Pali news, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 17:37 IST