Parliament Winter Session Live: संसद भवन परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन; काला बैग लेकर पहुंचीं प्रियंका गांधी
10:57 AM, 10-Dec-2024
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है…वे हम सबके नेता हैं…INDIA गठबंधन के बारे में अगर हमारे कुछ साथी चाहे TMC हो, चाहे लालू जी, अखिलेश जी हो, उनकी एक अलग राय बनती है…हम सबने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया है। अगर कोई नई बात रखना चाहता है और INDIA गठबंधन को ताकत देना चाहता है…तो उस पर विचार होनी चाहिए और कांग्रेस को चर्चा में शामिल होकर अपनी बात रखनी चाहिए…”
10:55 AM, 10-Dec-2024
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “…हम रोज कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो(सरकार) चर्चा नहीं चाहते। किसी ना किसी बहाने वो सदन की कार्यवाही स्थगित करा रहे हैं…”
10:54 AM, 10-Dec-2024
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “चाहे कोई भी मुद्दा हो, हमें संसदीय कार्यवाही को बाधित नहीं करना चाहिए। समाजवादी पार्टी, टीएमसी और कांग्रेस के सांसदों समेत कई सांसद मेरे पास आए हैं। राज्यसभा में पूरी कांग्रेस पार्टी सदन में बहस और चर्चा चाहती है। केवल राहुल गांधी ही हैं जो संसदीय कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेना चाहते। शायद राहुल गांधी संसदीय लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते लेकिन बाकी सभी सांसद सदन में बहस और चर्चा में बहुत रुचि रखते हैं। हर सांसद को अपने क्षेत्र की चिंता है…राहुल गांधी को किसी मुद्दे की चिंता नहीं है…सरकार कमजोर नहीं है। हमारे पास संख्या है…अगर कोई महत्वपूर्ण काम या बिल है जिसे पारित करने की जरूरत है, तो हम करेंगे। हम अभी ऐसा इसलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम उन मुद्दों पर उचित चर्चा चाहते हैं…”
10:48 AM, 10-Dec-2024
संसद भवन परिसर में विपक्ष ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रियंका गांधी समेत तमाम विपक्षी नेता काला बैग लेकर पहुंचे।
10:02 AM, 10-Dec-2024
आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और जनप्रतिनिधियों को मिल रही धमकियों पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया।
10:02 AM, 10-Dec-2024
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद के मुख्य समिति कक्ष में कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक की। बैठक की अध्यक्षता विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने की। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी बैठक में मौजूद रहीं।
09:59 AM, 10-Dec-2024
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “दोनों सदनों में सत्ता पक्ष सुनिश्चित तरीके से कार्यवाही को रोक रहा है… पिछले सप्ताह गुरुवार के बाद से हमें लोकसभा में बोलने का मौका नहीं मिला है…सरकार कोई चर्चा नहीं करना चाहती है…”
09:54 AM, 10-Dec-2024
Parliament Winter Session Live: संसद भवन परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन; काला बैग लेकर पहुंचीं प्रियंका गांधी
Parliament Winter Session Live Updates News in Hindi: संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बरकरार है। इस बीच राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर ली है। लोकसभा में भी जोरदार हंगामे का दौरा जारी है। दस स्थिति के समाधान के लिए उपराष्ट्रपति आज अहम बैठक करने वाले हैं। राहुल गांधी भी कांग्रेस सांसदों से मुलाकात कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।