OPINION: पुष्पा फिल्मों में खरीद सकता है ‘थाना’, फायर नहीं… वाइल्ड फायर निकली पुलिस



नई दिल्ली. साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन फिल्म ‘पुष्पा’ से दुनियाभर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई. फिल्म का दूसरा पार्ट ‘पुष्पा 2’ ने उन्हें बुलंदियों पर ले जा रहा है. रिलीज के साथ ही ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया. इस फिल्म से जैसी उम्मीद की जा रही थी, वो उस पर खरी उतरी. फिल्म से न सिर्फ दर्शक, बल्कि डिस्ट्रीब्यूटर से लेकर सिनेमाघरों के मालिक तक बेहद खुश हैं. फिल्म इंडस्ट्री में ‘पुष्पा’ के ब्रांड का जलवा भी देखने को मिल रहा है.

ऐसे में, शुक्रवार को अचानक खबर आती है कि अल्लू अर्जुन को उनके घर से हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिर थोड़ी देर बाद खबर आती है कि कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत भेज दिया है, लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है यानी अब उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा. इन खबरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर अल्लू के फैंस काफी परेशान हो गए. वह यह जानने की कोशिश करने लगे कि आखिर अल्लू को गिरफ्तार क्यों किया गया?

दरअसल, मामला ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से एक दिन पहले का है. जब 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां लोग इतनी बड़ी संख्या में जमा हो गए थे कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था. इसके बाद स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी. इसी भीड़ में फंसने के बाद दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई थी और उसके 13 साल के बेटे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, जिनमें संध्या थिएटर के मालिक संदीप, सीनियर मैनेजर नागराजू और मैनेजर विजय चंद्रा शामिल थे. वहीं, अल्लू अर्जुन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था. अल्लू पर आरोप लगा था कि वह बिना किसी सूचना के अपने फैन्स से मिलने चले गए थे. उसके बाद अल्लू एफआईआर रद्द करवाने के लिए हाईकोर्ट भी गए थे. याचिका में गिरफ्तारी रोकने की अपील भी की गई थी, लेकिन शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया, लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है.

वैसे अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी उन सभी सेलेब्रिटीज के लिए भी एक संदेश है, चाहे आप कितने भी बड़े सेलेब्रिटी क्यों न हों, कोई भी कानून से ऊपर नहीं हो सकता. भले ही हैदराबाद भगदड़ मामले में अल्लू अकेले दोषी नहीं रहे होंगे, लेकिन उनकी टीम में तालमेल की कमी के कारण यह बड़ी गलती हुई.

फिल्म ‘पुष्पा’ से घर-घर में पुष्पा भाऊ के नाम से मशहूर हुए अल्लू ने फिल्म में एक पूरा पुलिस स्टेशन ही खरीद लिया था, लेकिन ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही हो सकता है, क्योंकि असल जिंदगी में हीरो पुलिस वाले ही होते हैं और आज हैदराबाद पुलिस ने ये साबित कर दिया. शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस वाइल्ड फाइर थी, जिसके सामने पुष्पा भाऊ को झुकना पड़ा. वहीं, हाईकोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल चुकी है.

Tags: Allu Arjun, South cinema



Source link

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.