60 पूड़ी खाकर इस पुलिस वाले ने गोंडा का नाम किया रोशन, Video देख लोगों ने जोड़े हाथ – India TV Hindi


Image Source : SOCIAL MEDIA
SP साहब ने किया विजेता के नाम की घोषणा

पुलिस लाइन में अक्सर कोई ना कोई प्रतियोगिताएं होती रहती हैं। जिससे पुलिस वालों का मनोबल ऊंचा रहता है। ऐसे ही हाल में एक प्रतियोगिता को लेकर एक पुलिस लाइन का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों छाया हुआ है। जहां खाना खाने को लेकर प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसके समाप्त होने के बाद जीत की घोषणा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने विजेता के नाम का घोषणा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि जीतने वाले शख्स ने 60 पूड़ियां खाकर रिकॉर्ड बना डाला है।

60 पूड़ी खाकर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधीक्षक पूड़ी प्रतियोगिता में जीतने वाले विजेताओं के नामों की घोषणा कर रहे हैं। इस दौरान वे यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि पुलिस द्वारा एक बड़े खाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें तृतीया स्थान हमारे CO सिटी लीडर साहब ने प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान हमारे रिक्रूट आरक्षी जिन्होंने 48 पूड़ियां खाईं उन्होंने प्राप्त किया और पहला पुरस्कार ऋषिकेश राय ने प्राप्त किया है, जो कि PC बटालियन के PAC गोंडा से हैं। जिन्होंने 60 पूड़ी खाकर अपने ही पुराने रिकॉर्ड जो कि 51 पूड़ियों का था, उसे तोड़ा है। इस अवसर पर आज इन्हें 1000 रुपए नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

पुलिस वाले का वीडियो हुआ वायरल

पुलिस अधीक्षक के इस उद्घोषणा को सुनते ही पुलिस लाइन में इकट्ठे सभी पुलिसकर्मियों ने पूड़ी खाकर रिकॉर्ड कायम करने वाले जवान के लिए तालियां बजाने लगे। इसके बाद वीडियो इसी प्वाइंट पर खत्म हो जाता है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @rinku3644yadav नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। 

वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है और जीतने वाले पुलिसकर्मी के खूब मजे भी लिए हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 11 किलो आटा और एक नमक की थैली मेरी तरफ से। दूसरे ने लिखा- सारे भुक्कड़ों को खिलाने के बाद उन्हें इनाम भी दिया जा रहा है। तीसरे ने लिखा- गोण्डा वाले खुश हो जाएं, महराज गोल्ड मेडल लेकर आए हैं। चौथे ने लिखा- इससे एक बात तो स्पष्ट हुई कि आखिर वह कौन सा विभाग है जो खाने में सबसे आगे है। पांचवें ने लिखा- यह वीडियो देख अब तो रिश्तेदार भी इनको घर बुलाने से रहे। 

ये भी पढ़ें:

‘मेरा काम मेरी हुनर में है, कपड़ों में नहीं’, पूनम पांडे का ये वाला Video देखा? मॉडर्न गर्ल्स को दे दी बड़ी सीख

Video: चलती ट्रेन पर लटक हवाओं से बात करते रील बना रही थी चीनी टूरिस्ट, अगले ही पल पेड़ से टकरा नीचे गिरी





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.