बाप के बाद छोटे बेटे ने भी किया कमाल, जूनियर द्रविड़ ने शानदार शतक ठोक मचाई सनसनी – India TV Hindi
पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। ये कहावत भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे पर एकदम फिट बैठती है। राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय ने शानदार शतक ठोक सनसनी मचा दी है। कर्नाटक की ओर से खेलते हुए अन्वय द्रविड़ ने नाबाद शतक जड़ा। अन्वय का ये शतक मुलापाडु के डीवीआर ग्राउंड में झारखंड के खिलाफ खेले गए विजय मर्चेंट ट्रॉफी के मुकाबले में आया।
कर्नाटक ने हासिल किए 3 पाइंट
जूनियर द्रविड़ के शतक की बदौलत कर्नाटक की टीम झारखंड अंडर-16 पर पहली पारी में बढ़त दिलाने और ड्रॉ हुए मुकाबले में तीन अंक हासिल करने में सफल रही। विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए अन्वय चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 153 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह कर्नाटक की टीम तीन दिवसीय मैच के अंतिम दिन 123.3 ओवर में चार विकेट पर 441 रन बनाने में सफल रही। अन्वय ने पहले श्यामंतक अनिरुद्ध (76 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की और फिर चौथे विकेट के लिए सुकुर्थ जे (33 रन) के साथ 43 रनों की पार्टनरशिप करते हुए टीम को 400 से ज्यादा के स्कोर पहुंचाया।
सलामी बल्लेबाजों ने भी जड़े शतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम 128.4 ओवर में 387 रन पर ऑलआउट हो गई। कर्नाटक ने पहली पारी में बढ़त की आधार पर तीन अंक हासिल किए जबकि झारखंड को एक अंक मिला। झारखंड के 387 रनों के जवाब में कर्नाटक को शानदार शुरुआत मिली, जिसमें सलामी बल्लेबाज आर्य गौड़ा और कप्तान ध्रुव कृष्णन ने 229 रनों की साझेदारी के दौरान शतक बनाए।
अन्वय ने पिछले साल कर्नाटक अंडर-14 टीम की कप्तानी की थी और हाल में केएससीए अंडर-16 अंतर क्षेत्रीय टूर्नामेंट में तुमकुर क्षेत्र के खिलाफ बेंगलोर क्षेत्र के लिए नाबाद 200 रन बनाए। अन्वय के बड़े भाई 19 वर्षीय समित एक ऑलराउंडर हैं। महाराजा टी-20 ट्रॉफी में मैसूरु वारियर्स के लिए खेलने के बाद उन्हें सितंबर और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ कई प्रारूप की घरेलू सीरीज के लिए भारत की टीम में चुना गया था।
(Inputs- PTI)
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने IPL से पहले ही बरपाया कहर, 6 पारियों में ठोक दिए 5 धुआंधार अर्धशतक
विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
Latest Cricket News