दिल्ली में कड़ाके की ठंड, UP के इन जिलों में कहर बरपाएगी शीतलहर और छाया रहेगा कोहरा – India TV Hindi
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में भी तापमान लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। गुरुवार को दिल्ली में पिछले तीन सालों में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया, जब न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
यूपी के इन जिलों में चलेगी शीतलहर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार और रविवार के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD ने बताया कि बस्ती, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, कुशीनगर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, मुरादाबाद, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, सहारनपुर, शामली, बागपत और मेरठ समेत कुछ अन्य जिले शामिल हैं।
सुबह और शाम छाया रहेगा कोहरा
इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि यूपी के इन सभी जिलों में सुबह और शाम के समय कुछ शहरों में हल्का कोहरा छाया रहेगा। इस सीजन में अभी तक वैसा कोहरा नहीं पड़ा है, जैसा कि दिसंबर के महीने में पड़ने लगता है।
पंजाब के कई जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के साथ ही आईएमडी ने पंजाब के कुछ स्थानों में 13, 14 और 15 दिसंबर के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में पंजाब के कई जिलों में भीषण शीतलहर चलने की संभावना है।
दिल्ली में अभी नहीं चल रही शीतलहर
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में कोई शीतलहर की स्थिति नहीं देखी गई। हालांकि, थोड़ी ठंडी हवाएं चल रही हैं। आईएमडी ने मौसम में आए अचानक बदलाव के लिए परिवर्तनशील हवा की दिशाओं को जिम्मेदार ठहराया। मौसम विभाग ने कहा, ‘न्यूनतम तापमान में वृद्धि काफी स्थानीय है और परिवर्तनशील हवा की स्थिति के कारण है। उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ है।’
आने वाले दिनों में तापमान रहेगा स्थिर
पटियाला, करनाल, रोहतक, दिल्ली, सीकर, अलवर और फलौदी स्टेशनों सहित उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि हुई। स्काईमेट मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान या तो स्थिर रहेगा या थोड़ा कम होगा, जब तक बर्फबारी न हो जाए, कोई खास बदलाव नहीं होगा।
दिल्ली-एनसीआर में खिली रहेगी धूप
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली और आस-पास के इलाकों में शीत लहर की आशंका तभी जताई जा सकती है, जब कोई नया पश्चिमी विक्षोभ आए। तब तक, दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा, लेकिन आसमान साफ रहेगा और धूप खिलने की उम्मीद है, जिससे प्रदूषण में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी।’
Latest India News