क्या वरुण धवन तोड़ पाएंगे ‘पुष्पा-2’ का रिकॉर्ड? साउथ की फिल्म से ली गई है कहानी – India TV Hindi
साल 2024 की आखिरी तिमाही सिनेमाई बॉक्स ऑफिस के लिए काफी खास रही है। इस तिमाही में आधा दर्जन से ज्यादा बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। जिनमें से कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मारी तो कुछ की हवा निकल गई। साल 2024 के आखिरी तीन महीने में ‘भूल भुलैया-3’, ‘सिंघम अगेन’ और ‘पुष्पा-2’ जैसी फिल्मों ने कमाई के मामले में खूब गर्दा उड़ाया। अब साल के आखिरी महीने के आखिरी हफ्ते में वरुण धवन बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। 85 करोड़ रुपयों के बजट से बनी ये फिल्म क्या बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा-2’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, ये तो वक्त बताएगा। लेकिन इस फिल्म को ‘जवान’ फिल्म के डायरेक्टर ‘एटली’ ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डायरेक्टर भी साउथ इंडस्ट्री के हैं। इतना ही नहीं फिल्म की कहानी भी एक साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘थेरी’ से एडेप्ट की गई है। फिल्म में वरुण के साथ साउथ की एक हीरोइन ‘कीर्ति सुरेश’ को भी कास्ट किया गया है। इसके साथ ही फिल्म में ‘वामिका गब्बी’ भी अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं।
क्या रहेगी बेबी जॉन की कहानी?
वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन की कहानी साउथ सुपरस्टार ‘थालापति विजय’ की फिल्म ‘थेरी’ से एडेप्ट की गई है। इस फिल्म की हिंदी डब वर्जन भी यूट्यूब पर फ्री में मौजूद है। फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी और सुपरहिट रही थी। फिल्म की कहानी एक ‘जोसेफ कुरुविला’ (थालापति विजय) नाम के पुलिस अधिकारी की कहानी है। जिसकी बेटियों को लोकल नेता और अपराधी परेशान करते हैं। जिसका बदला लेने के लिए पुलिस अधिकारी अहिंसक हो जाता है। फिल्म एक दमदार एक्शन थ्रिलर के तौर पर सामने आई थी। फिल्म ‘थेरी’ को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म को जवान के डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया था। अब एटली इसी फिल्म के हिंदी एडेप्टेशन बेबी जॉन को प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे डायरेक्ट किया है डायरेक्टर ‘कलीस’ ने। कलीस इससे पहले ‘की’ नाम की फिल्म बना चुके हैं। हालांकि ये फिल्म कोई खास हिट नहीं रही थी।
फिल्मी दुनिया के लिए खास रही आखिरी तिमाही
बता दें कि बॉलीवुड और साउथ दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री को साल की आखिरी तिमाही काफी फली है। आखिरी तीन महीनों में तीन सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई हैं। जिनमें भूल भुलैया-3, सिंघम अगेन, पुष्पा-2 जैसी फिल्में शामिल रही हैं। अब साल के आखिरी महीने के आखिरी हफ्ते में बेबी जॉन रिलीज हो रही है।
Latest Bollywood News