‘मेरी फीस कहां है?’, 1977 की सिल्वर जुबली फिल्म, बॉबी देओल ने 1 सीन के लिए पिता धर्मेंद्र से मांग लिए थे पैसे
नई दिल्ली. बॉबी देओल बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पिता धर्मेंद्र की फिल्म से की थी. उन्होंने ‘धरम वीर’ में धर्मेंद्र के बचपन का रोल निभाया था. हाल ही में बॉबी देओल ने किस्सा सुनाया कि उन्हें पिता की मूवी में कैसे रोल मिला था. उस वक्त उनकी उम्र 5-6 साल थी और उन्होंने सीन शूट करने के बाद पिता से पैसे भी मांग लिए थे. यह मूवी साल 1977 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
SCREEN को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया, ‘मैं 5-6 साल का था. मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहता था. उस समय मेरे पापा ‘धरम वीर’ फिल्म कर रहे थे और उन्हें एक ऐसा बच्चा चाहिए था, जो उनकी तरह दिखे. एक ऐसा बच्चा जिसके पैर बड़े और मजबूत हों, लेकिन उन्हें ऐसा बच्चा नहीं मिल रहा था. उन्हें बहुत कमजोर बच्चे मिल रहे थे.फिर उन्होंने सोचा कि क्यों न अपने बेटे से पूछूं. उन्होंने मुझसे पूछा कि तू मेरी फिल्म में एक्टिंग करेगा, मेरे बचपन का रोल करेगा? मैंने कहा हां करूंगा. जब आप बच्चे होते हैं, तो आपमें कोई झिझक नहीं होती, कोई डर नहीं होता, आप बस सोचते हैं कि जिंदगी खूबसूरत है.’
साल 1977 में रिलीज हुई थी धरम वीर फिल्म.
ड्रेस को लेकर सुनाया दिलचस्प किस्सा
इसके बाद बॉबी देओल ने काले लेदर की बनी ड्रेस को लेकर बात की, जिसमें वह फिल्म में नजर आए थे. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मेरे लिए यह ड्रेस रातोंरात बनवाई थी, क्योंकि मुझे अगले दिन शूटिंग करनी थी. उन दिनों मैं अंडरवियर नहीं पहनता था. जब मैं शूटिंग कर रहा था, उन्होंने मुझे यह ड्रेस पहनाई और मैं सोच रहा था वे मुझे ड्रेस क्यों पहना रहे हैं? मैंने भंवरलाल से पूछा, जो मेरे पिता के साथ काम करते थे. भंवरलाल मेरे पास चड्डी नहीं है, मैं इसे कैसे पहनूंगा? उन्होंने मुझे ड्रेस के नीचे पहनने के लिए एक शॉर्ट्स दिया था.’
धर्मेंद्र ने पिता से मांग ली थी फीस
बॉबी देओल ने बताया कि उन्होंने फिल्म ‘धरम वीर’ में काम करने के लिए अपने पिता धर्मेंद्र पैसे मांगे थे. उन्होंने कहा, ‘मैंने सीन किया और अपने पापा से पूछा कि मेरे पैसे कहां हैं? मैंने काम किया है, मुझे मेरे पैसे चाहिए. उन्होंने कहा कि आ मैं देता हूं तू चुप कर. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहें क्योंकि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर वहीं पर खड़े थे. मैं कार में बैठ गया और उन्होंने मुझे 10,000 रुपये का बंडल दिया और कहा कि जाओ इसे अपनी दादी को दे दो और देखो कि इसे स्टाफ के लोगों में बांट दिया जाए.’
बॉबी देओल को मिला स्पेशल अवॉर्ड
उन्होंने आगे बताया, ‘मैं बहुत उत्साहित होकर घर गया और खुद पर गर्व महसूस कर रहा था. मैंने अपनी दादी को पैसे दिए ताकि वह उन्हें बांट सकें. मैं इतना उत्साहित था कि मैंने घर में कई हैंगर तोड़ दिए ताकि अपनी बहनों और चाचियों को दिखा सकूं कि मैंने फिल्म में क्या किया. मैं दुनिया के शिखर पर था. जब फिल्म गोल्डन जुबली हुई तो मैं अवॉर्ड सेरेमनी में गया. उन्होंने मेरे नाम से मेरे लिए एक स्पेशल अवॉर्ड बनाया था.’
Tags: Bobby Deol, Bollywood film, Dharmendra, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 21:12 IST