IND vs AUS Live Score: तीसरे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू, राहुल-पंत क्रीज पर, यशस्वी-गिल और कोहली आउट


08:28 AM, 16-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: दूसरे सत्र का खेल शुरू

दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत हो चुकी है। भारत 22 पर तीन विकेट से आगे खेल रहा है। केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं। भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

07:53 AM, 16-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: लंच ब्रेक

लंच ब्रेक तक भारत ने 22 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। कोहली के आउट होते ही बारिश शुरू हो गई और अंपायर ने लंच ब्रेक की घोषणा की है। भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हुए थे। अब तीसरे ओवर में भारत ने शुभमन गिल का विकेट खो दिया है। दोनों को स्टार्क ने पवेलियन भेजा। शुभमन एक रन बना सके, जबकि यशस्वी ने चार रन बनाए थे। इसके बाद विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया। बारिश के कारण खेल रुकने तक केएल राहुल 13 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ ऋषभ पंत क्रीज पर आए थे, लेकिन खेल नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 423 रन से पीछे है।

07:39 AM, 16-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: भारत को तीसरा झटका

भारत को 22 रन के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। विराट कोहली मात्र तीन रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने। भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 22 रन है।

07:14 AM, 16-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: भारत को दूसरा झटका

भारत को छह के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हुए थे। अब तीसरे ओवर में भारत ने शुभमन गिल का विकेट खो दिया है। दोनों को स्टार्क ने पवेलियन भेजा। शुभमन एक रन बना सके, जबकि यशस्वी ने चार रन बनाए थे। फिलहाल विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं।

07:03 AM, 16-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: भारत को पहला झटका

भारत को चार के स्कोर पर पहला झटका लगा। स्टार्क ने एकबार फिर यशस्वी जायसवाल को चलता किया। भारतीय पारी के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर स्टार्क ने यशस्वी को मिचेल मार्श को हाथों कैच कराया। वह चार रन बना सके। यशस्वी ने स्टार्क की गेंद पर चौका लगाकर शुरुआत की थी, लेकिन स्टार्क ने उन्हें अगली ही गेंद पर आउट कर दिया। फिलहाल केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।

06:54 AM, 16-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: बारिश के कारण रुका खेल

बारिश के कारण मैच रुका हुआ है। सुबह सात बजे इसकी शुरुआत होगी। ऑस्ट्रेलियाई पारी 445 रन पर समाप्त हो चुकी है। भारत को गाबा में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। ओवरकास्ट कंडीशन का कंगारू गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं।

06:49 AM, 16-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन से आगे खेलना शुरू किया और 40 रन बनाने में आखिरी के तीन विकेट गंवा दिए। एलेक्स कैरी ने अर्धशतक जमाया। मिचेल स्टार्क को बुमराह ने तो नाथन लियोन को सिराज ने आउट किया। वहीं, आकाश दीप ने कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला विकेट लिया। स्टार्क ने 18 तो लियोन ने दो रन बनाए। कैरी ने 88 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। बुमराह ने छह विकेट झटके। वहीं, सिराज को दो विकेट मिले। आकाश दीप और नीतीश को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के 28 रन से आगे खेलना शुरू किया था और दूसरे दिन 377 रन बनाए और सात विकेट गंवाए थे। बुमराह ने पहले सत्र में उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (9) को आउट कर दो झटके दिए। इसके बाद पहले सत्र में ही नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (12) को पवेलियन भेजा। हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी निभाई।

हेड ने टेस्ट करियर का नौवां और स्मिथ ने 33वां शतक जड़ा। स्मिथ 190 गेंद पर 12 चौके की मदद से 101 रन और हेड 160 गेंद पर 18 चौके की मदद से 152 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल मार्श पांच रन और कप्तान पैट कमिंस 20 रन बनाकर आउट हुए। कमिंस ने सातवें विकेट के लिए कैरी के साथ 58 रन की साझेदारी निभाई।

06:44 AM, 16-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: तीसरे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू, राहुल-पंत क्रीज पर, यशस्वी-गिल और कोहली आउट

Live Cricket Score, India vs Australia (IND vs AUS) 3rd Test Day 3: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए हैं।



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.