विजय दिवस: युद्ध में भाई को खोया, शक्कर पारे-बिस्कुट खाकर दुश्मन को दी मात, पढ़ें शूरवीरों की शौर्य गाथा
जयसिंह, पुरुषोतम ठाकुर, जगदीश वर्मा, अमर सिंह।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
1971 की जंग में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। 16 दिसंबर 1971 को ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसके फलस्वरूप बांग्लादेश का उदय हुआ। भारतीय सेना की जांबाजी के आगे पाकिस्तानी सेना ने महज 13 दिन में घुटने टेक दिए थे। इस युद्ध मे देश के 3800 से ज्यादा शूरवीरों ने शहादत का जाम पिया। हिमाचल के करीब 190 सैनिकों ने प्राणों की आहुति दी थी। युद्ध में किसी ने भाई को खोया तो किसी ने शक्कर पारे, बिस्कुट खाकर दुश्मन को मात दी। पूर्व सैनिकों की ऐसी हैं स्मृतियां:
Trending Videos