Hathras Rape: राहुल ने जारी किया पीड़ित परिवार से मुलाकात का वीडियो, लिखा- एक-एक शब्द को ध्यान से सुनिए और…



hathras case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 12 दिसंबर को हाथरस की कोतवाली चंदपा इलाके के एक गांव में दुष्कर्म मामले में बिटिया के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी ने 14 दिसंबर को बहुचर्चित चंदपा की बिटिया प्रकरण को लोकसभा में उठाया और यूपी सरकार को घेरा था।

Trending Videos

मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस पीड़िता के परिवार से मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर जारी किया। वीडियो में परिवार अपना दर्द बयां कर रहा है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को मदद देने का वादा किया है। 

वीडियो के साथ राहुल गांधी ने लिखा कि “हाथरस रेप पीड़िता के परिवार के हताशा से भरे एक-एक शब्द को ध्यान से सुनिए और महसूस कीजिए। ये आज भी दहशत में हैं। इनकी स्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि दलितों को न्याय मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। हम इस परिवार के साथ हैं – इनके घर का रिलोकेशन करेंगे और हर ज़रूरी सहायता देंगे।”

 

वीडियो में ये बातें कही गईं

वीडियो में दिखाया गया है कि 14 सितंबर 2020 को चार लोगों ने 19 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। दो हफ्ते बाद 28 सितंबर को दिल्ली में इलाज के पीड़िता ने दम तोड़ दिया था। उसी रात 2:30 बजे युवती के परिवार की बगैर सहमति के यूपी पुलिस ने जबरन उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। चार साल बाद भी पीड़िता के परिवार को न्याय नहीं मिला है। 





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.