चुपके-चुपके आगे बढ़ रहा था हिप्पो, फिर अचानक से कर दिया गाड़ी पर अटैक, डर से भागे लोग!



दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें जानवरों को करीब से देखने का शौक होता है. ऐसे में अपने शौक को पूरा करने के लिए लोग गाड़ी पर सवार होकर देश-विदेश के किसी जीव वन्य अभ्यारण यानी नेशनल गेम रिजर्व में चले जाते हैं. वहां पर कोई शेरों को शिकार करते देखता है, तो कभी किसी दूसरे जानवर को बेहद करीब से निहारता है. सोशल मीडिया पर अक्सर इससे जुड़े वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इनमें से कई बार जानवरों का अलग मिजाज भी देखने को मिल जाता है. ये जानवर आमतौर पर सफारी पर अटैक नहीं करते, लेकिन कई बार गाड़ी के अंदर से भी लोगों को खींच ले जाते हैं. या फिर गाड़ी पर हमला करने के लिए टूट पड़ते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो को यूट्यूब पर क्रूगर नेशनल रिजर्व के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल लेटेस्ट साइटिंग्स (Latest Sightings) पर शेयर किया गया है, जिसे कैथरिन गिल्सन, स्टीव और रिचार्ड टेकमन ने कैद किया. वीडियो साउथ अफ्रीका के मानयोनी प्राइवेट गेम रिजर्व (Manyoni Private Game Reserve) का है.

बताया जाता है कि मानयोनी गेम रिजर्व में घूमने के लिए कैथरिन, स्टीव और रिचार्ड ने अनुभवी गाइड सैंडिसो की मदद ली. चारों नदी किनारे से गुजर रही सड़क से जा रहे थे. वे जैसे ही एक टेढ़े मोड़ पर पहुंचे, उनका सामना एक अप्रत्याशित घटना से हुई. उनके सफारी जीप के आगे हिप्पो खड़ा था. ऐसे में दरियाई घोड़े को देखते ही इन लोगों ने अपनी गाड़ी को रोक दिया और उसका वीडियो कैप्चर करने लगे. हिप्पो चुपके-चुपके उनकी ओर बढ़ रहा था. सैंडिसो ने अपने साथ आए टूरिस्ट्स को बताया कि ये हिप्पो भले ही घास खाने के शौकीन होते हैं, लेकिन बेहद ही क्रोधी स्वभाव के भी माने जाते हैं. सैंडिसो दरियाई घोड़े के व्यवहार से यह भी बता सकता था कि वह किसी के साथ रहने के मूड में नहीं है! हिप्पो को अपनी ओर बढ़ते देख गाइड सैंडिसो समझ गए थे कि कुछ गड़बड़ है. ऐसे में वो पीछे की ओर पहले से ही रास्ता बनाने लगे थे.

हिप्पो धीरे-धीरे उनकी ओर बढ़ रहा था. अचानक से उसने तेजी से कार पर हमला कर दिया. ऐसे में इन लोगों ने अपने गाड़ी को बैक गियर में पीछे भगाना शुरू किया. वीडियो देखने के बाद ऐसा लगा कि दरियाई घोड़ा गाड़ी को काट खाएगा. उसने बोनट पर हमला कर दिया. अगर कोई किनारे वाली सीट पर बैठा होता, तो शायद हिप्पो उसे भी नोंच डालता. लेकिन अच्छी बात यह थी कि किनारे की सीट खाली थी. दूसरी ओर गाइड ने सफारी को बिना रोके पीछे करने का काम किया. हालांकि, गाड़ी के पीछे हटने के बावजूद दरियाई घोड़ा ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. गाइड भी समझ गया था कि अब इस रास्ते से आगे जाना मुश्किल होगा. बचने के बाद सभी के चेहरे पर मुस्कान थी, लेकिन यह साफ कहा जा सकता है कि इस हादसे को इनमें से शायद ही कोई भूल पाएगा. वैसे बता दें कि हिप्पो की त्वचा सूरज के प्रति बहुत संवेदनशील होती है, इसलिए वे रात की सुरक्षा में भोजन करते हैं. लेकिन पता नहीं कैसे यह हिप्पो दिन की गर्मी में सड़क पर आ गया था. दिन की गर्मी के दौरान दरियाई घोड़े को बाहर देखना बहुत ही असामान्य है!

लेकिन गाइड के अनुभव और संयम की बदौलत, सब कुछ संभवतः सबसे अच्छे तरीके से समाप्त हुआ. दरियाई घोड़ा सुरक्षित रूप से आगे बढ़ गया, वाहन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वाहन में सभी लोग पूरी तरह से ठीक थे. यूट्यूब पर इस वीडियो को लोग जमकर देख रहे हैं. साथ सैकड़ों की संख्या में कमेंट्स भी आए हैं. वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने लिखा है कि दरियाई घोड़ा निश्चित रूप से सबसे डरावने जानवरों में से एक है जो आप पर हमला कर सकता है. दूसरे ने लिखा है कि आप हिप्पो की गति देख सकते हैं, भले ही वह बहुत भारी जानवर हो. देखिए कि वह कुछ ही सेकंड में कितनी तेजी से आगे बढ़ता है. पहली बार में उसे देखकर अहसास ही नहीं होता है कि वो अटैक करने की तैयारी में है. आप कल्पना कीजिए कि आप पैदल चल रहे हों और उससे टकरा जाएं तो क्या होगा?

Tags: Khabre jara hatke, OMG Video, Shocking news, Weird news



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.