{“_id”:”67637056934cf78c990c0474″,”slug”:”shahjahanpur-truck-and-car-collide-on-bareilly-farrukhabad-state-highway-five-dead-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shahjahanpur : बरेली-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर, दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हादसे के बाद… – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर मदनापुर क्षेत्र में जानवर को बचाने के प्रयास में कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पांच घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Trending Videos
कांट थाना क्षेत्र के नवादा नगला बनवारी गांव के रियासत अली (40 वर्ष) कपड़ों का कारोबार करते थे। बुधवार रात करीब नौ बजे वह पत्नी आमना बेगम (38 वर्ष), बेटी गुड़िया (6 वर्ष), खुशी (10 वर्ष), बेटा सुबहान (सात वर्ष) के साथ कार से दिल्ली जाने के लिए निकले थे।
कार में रियासत के परिवार के अलावा रामपुर के बब्बरपुरी, बाजपुर निवासी दानिश की छह साल की बेटी नूर, उनकी पत्नी गुलफ्शा, एटा के डुडवारागंज निवासी शालू, उनकी पत्नी अन्नू, बेटा अंश भी सवार थे। कार रियासत चला रहा था।
रात करीब दस बजे बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग पर मदनापुर क्षेत्र के बरखेड़ा जैपाल गांव के पास अचानक सामने आए जानवर को बचाने के प्रयास में कार बरेली की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मदनापुर सीएचसी भिजवाया।
गंभीर हालत में सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने रियासत, आमना बेगम, गुड़िया, अन्नू और नूर को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज किया जा रहा है। सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है।