Ajaz Khan Election: इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोअर्स, लेकिन वोट मिले सिर्फ 155, वर्सोवा सीट से हारे यह अभिनेता



एजाज खान
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ समेत कई फिल्मों में नजर आए एक्टर एजाज खान ने वर्सोवा सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा। उन्होंने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर नामांकन भरा था। हालांकि, चुनाव के परिणाम सामने आने पर एजाज को तगड़ा झटका लगा है।

वर्साेवा की इस सीट पर खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले एजाज वोट हासिल करने में पूरी तरह असफल नजर आए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोअर्स वाले इस एक्टर को इस चुनाव में मात्र 155 वोट ही मिले। रिजल्ट सामने आने के बाद से नेटिजन्स ने अभिनेता को आड़े हाथों लिया है।  

नहीं काम आए  5.6 मिलियन फॉलोअर्स

5.6 मिलियन से अधिक सोशल मीडिया फॉलोअर्स वाले अभिनेता एजाज खान चुनाव में बुरी तरह हारे। जानकारी हो कि इस सीट से कुल 16 उम्मीदवार मैदान में थे। इस सीट को परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। यहां से एजाज ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वोट लड़ा और बुरी तरह पस्त हुए हैं। 

परिणाम पर नेटिजन्स ने ली चुटकी 

एजाज खान की हार पर नेटिजन्स ने चुटकी लेना शुरू कर दिया है। वोटिंग से जुड़ी एक वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, ’56 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर वाले इंसान को इतने कम वोट मिले हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘लगता है एजाज को उनके परिवारवालों का भी वोट नहीं मिला।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘इससे अच्छा तो रजत दलाल को ही चुनाव लड़वा देते।’ 

एजाज खान का है विवादों से गहरा नाता 

गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे एजाज खान को ‘दीया और बाती हम’ के साथ-साथ ‘करम अपना अपना’ जैसे लोकप्रिय शो में देखा जा चुका है। वह ‘रक्त चरित्र’ और ‘अल्लाह के बंदे’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं। वहीं, एजाज की बात करें तो उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है। एजाज खान ड्रग्स रखने के आरोप में जेल जा चुके हैं। ‘बिग बॉस 7’ में हिस्सा ले चुके एजाज खान शो में रहते हुए भी विवादों से चर्चा में रहते थे। 



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.