Bangladesh: बांग्लादेशी अधिकारियों ने 54 इस्कॉन सदस्यों भारत आने से रोका, वैध दस्तावेजों से कर रहे थे यात्रा



भारत-बांग्लादेश सीमा (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार


बांग्लादेश की आव्रजन पुलिस ने रविवार को बेनापोल सीमा पर दर्जनों इस्कॉन सदस्यों को भारत में प्रवेश करने से रोक दिया। इन सभी के पास वैध यात्रा दस्तावेज थे। लेकिन फिर भी उन्हें वापस भेज दिया गया। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। 

‘द डेली स्टार’ अखबार ने बेनापोल आव्रजन पुलिस के अधिकारी इम्तियाज अहसानुल कादर भुइयां के हवाला से कहा, हमने पुलिस की विशेष शाखा से परामर्श किया और उच्च अधिकारियों से निर्देश मिला कि उन्हें (सीमा पार करने की) अनुमति न दी जाए। भुइयां ने कहा, इस्कॉन सदस्यों के पास वैध पासपोर्ट और वीजा थे। लेकिन उनके पास यात्रा के लिए जरूरी विशेष सरकारी अनुमति नहीं थी। ऐसी अनुमति के बिना वे आगे नहीं जा सकते। 

 

विभिन्न जिलो से आए 54 इस्कॉन सदस्य शनिवार रात और रविवार सुबह सीमा चौकी पर पहुंचे थे। लेकिन घंटों इंतजार के बाद उन्हें बताया गया कि उनको यात्रा की अनुमति नहीं है। इस्कॉन सदस्यों में से एक सौरभ तपंदर चेली ने कहा, हम भारत में हो रहे धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए आए थे। लेकिन सीमा अधिकारियों ने हमें सरकारी अनुमति का हवाला देते हुए रोक दिया। 

यह घटनाक्रम उस समय आया है, जब बांग्लादेश में इस्कॉन की जांच की जा रही है। देश में प्रमुख हिंदू चेहरे चिन्मय कृष्ण दास की देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई थी। चटगांव में हिंसा के दौरान एक वकील की मौत हो गई थी, जिसे बाद इस्कॉन पर बांग्लादेश में प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है। बांग्लादेश के वित्त अधिकारियों ने चिन्मय कृष्ण दास सहित सत्रह इस्कॉन सदस्यों के बैंक खातों पर तीस दिनों तक रोक लगाई है। 

संबंधित वीडियो-



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.