Bihar Hooch Tragedy: बेगूसराय में डॉक्टर और कंपाउंडर की मौत, परिजन का आरोप- जहरीली शराब की वजह से गई जान



घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


बेगूसराय में संदिग्ध हालत में डॉक्टर और कंपाउंडर की मौत हो गई। आशंका है कि दोनों की मौत शराब पीने से हुई। इनमें एक की आंखों की रौशनी भी चली गई थी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की मौत हो गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मैदा शाहपुर के रहने वाले डॉक्टर सी सी सिंह एवं उनके कंपाउंडर हरे राम तांती के रूप में की गई है।

Trending Videos

क्लीनिक में इलाज के लिए लाया गया

ग्रामीणों का कहना है कि मृत डॉक्टर सी सी सिंह का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित एक टीम के देखरेख में हरे राम तांती का पोस्टमार्टम कराया गया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत किस वजह से हुई है। मामले में बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बीते समय हरे राम तांती को उनके क्लीनिक में इलाज के लिए लाया गया था, उस वक्त उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी।

हरे राम तांती शराब भी पीता था

परिजनों ने बताया कि हरे राम तांती शराब का भी सेवन किया करता था। आशंका है कि शराब पीने से ही उनकी मौत हुई है। इधर, घटना के बाद लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। पुलिस का कहना है कि शराबबंदी वाले बिहार के बेगूसराय में पुलिस निष्क्रिय है। लगातार शराब माफियाओं द्वारा जहरीली शराब बनाकर बेची जा रही है। गौरतलब है कि दोनों ही लोग स्वास्थ्य सेवा से ही जुड़े हुए थे। एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि संदिग्ध हालत में दो व्यक्ति की मौत हुई है। जिसमें एक व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराया गया है। दूसरे व्यक्ति की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस उसके परिजन से पूछताछ करने के लिए पहुंची है। उन्होंने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.