Box Office Report: ‘भूल भुलैया 3’ का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, ‘सिंघम अगेन’ का खेल लगभग खत्म



1 of 7

भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन
– फोटो : इंस्टाग्राम

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कुछ फिल्मों ने अच्छी कमाई की। वहीं, कुछ फिल्में दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में नाकाम रही। गुरुवार का कलेक्शन दर्शाता है कि दर्शकों का रुझान किस ओर है। ‘भूल भुलैया 3’ जहां अपने कलेक्शन से सफलता के नए आयाम छू रही है। वहीं, ‘सिंघम अगेन’ और ‘आई वांट टू टॉक’ जैसी बड़ी फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं और बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गईं। ऐसे में, गुरुवार के कलेक्शन ने फिल्म इंडस्ट्री में फिर से यह साबित कर दिया कि किसी भी फिल्म की सफलता का निर्धारण उसके कंटेंट और दर्शकों के जुड़ाव से होता है। आइए जानते हैं गुरुवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में….




Box Office Collection Report Thursday Bhool Bhulaiyaa 3 Singham Again I want to Talk Amaran Kanguva

2 of 7

भूल भुलैया 3
– फोटो : इंस्टाग्राम@kartikaaryan

भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की प्रमुख भूमिका वाली ‘भूल भुलैया 3’ का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है। गुरुवार को इस फिल्म ने 92 लाख रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल कलेक्शन 251.02 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है और इसके मनोरंजक और डरावने तत्वों ने फिल्म को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इस फिल्म की सफलता ने यह साबित कर दिया कि अच्छे कंटेंट और लोकप्रिय सितारों का मेल दर्शकों को सिनेमा हॉल में खींच ही लाता है।


Box Office Collection Report Thursday Bhool Bhulaiyaa 3 Singham Again I want to Talk Amaran Kanguva

3 of 7

सिंघम अगेन
– फोटो : इंस्टाग्राम

सिंघम अगेन

अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारों से सजी ‘सिंघम अगेन’ ने उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। गुरुवार को इस फिल्म का कलेक्शन 53 लाख रुपये रहा। फिल्म का कुल कलेक्शन 242.58 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म की स्टोरी और एक्शन को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह एक असफल फिल्म साबित हो रही है। एक्शन ड्रामा के बावजूद, फिल्म को दर्शकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली है और यह अब तक की फ्लॉप फिल्मों में शुमार हो चुकी है।


Box Office Collection Report Thursday Bhool Bhulaiyaa 3 Singham Again I want to Talk Amaran Kanguva

4 of 7

आई वांट टू टॉक
– फोटो : इंस्टाग्राम@bachchan

आई वांट टू टॉक

अभिषेक बच्चन की प्रमुख भूमिका वाली शूजित सरकार की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। गुरुवार को इस फिल्म ने महज 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसका कुल कलेक्शन एक करोड़ 94 लाख रुपये हो गया है। शूजित सरकार की इस फिल्म से लोगों को उम्मीदें अधिक थीं, लेकिन फिल्म ने वह असर नहीं छोड़ा जो अपेक्षित था।


Box Office Collection Report Thursday Bhool Bhulaiyaa 3 Singham Again I want to Talk Amaran Kanguva

5 of 7

द साबरमती रिपोर्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@ektakapoor

द साबरमती रिपोर्ट

विक्रांत मैसी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। गुरुवार को इसने केवल 76 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 22 करोड़ एक लाख रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म को दर्शकों से पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं मिली और यह अब तक औसत से नीचे का प्रदर्शन ही कर सकी है।




Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.