BSEB Sakshmta Pariksha Result: बिहार सक्षमता परीक्षा 2.0 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक; 80713 ने दिया था एग्जाम



बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर ली गई सक्षमता परीक्षा 2.0 का रिजल्ट जारी गया है। बिहार बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी घोषणा कर दी है। बिहार बोर्ड के अनुसार, कक्षा एक से पांच तक 54,840 यानी 81.45 प्रतिशत नियोजित शिक्षक सफल रहे। वहीं छठी से आठवीं तक यानी 6703 81.41 फीसदी नियोजित शिक्षकों ने बाजी मारी। इसके अलावा नौवीं से दसवीं में 3395 यानी 84.20 प्रतिशत और 11वीं से 12वीं में 779 यानी 71.4 प्रतिशत नियोजित शिक्षक सफल हुए। 

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बीएसईबी द्वारा जारी सक्षमता परीक्षा 2.0 का परीक्षाफल पूरी तरह से औपबंधिक है, क्योंकि परीक्षाफल प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की कांउसलिंग कराई जायेगी, जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा इन शिक्षकों को अलग से सूचना दी जायेगी। आज जारी परीक्षाफल में सफल शिक्षकों का शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जिला आवंटन किया जायेगा तथा काउंसलिंग कराते हुए विद्यालय के आवंटन हेतु कार्रवाई की जायेगी, जिसके बारे में संबंधित शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा अलग से बाद में सूचना भेजी जायेगी।

इन विषयों का रिजल्ट नवंबर के अंत तक

अध्यक्ष ने कहा किसक्षमता परीक्षा 2.0 के तहत सात विषयों यथा कक्षा 9-10 के विषय संगीत, हिन्दी, गृह विज्ञान, नृत्य एवं फारसी तथा कक्षा 11-12 के विषय गृह विज्ञान एवं इतिहास की पुनर्परीक्षा दिनांक 13.11.2024 को आयोजित की गयी थी, जिसका परीक्षाफल समिति द्वारा इस माह के अंत तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर अपना परिणाम देख सकते हैं। वेबसाइट के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसमें बाद आप अपना आवेदन नंबर एवं जन्म तिथि अंकित करें। इसके बाद आप अपना रिजल्ट दे पाएंगे।

पास होने के बाद विशिष्ठ शिक्षक

बता दें कि सक्षमता परीक्षा 2.0 इस परीक्षा में 80713 नियोजित शिक्षक शामिल हुए थे। यह परीक्षा 23 से 26 अगस्त के बीच ली गई थी। स्थानीय निकाय शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हैं, नवपदस्थापित विद्यालय में योगदान करने के पश्चात विशिष्ट शिक्षक कहे जाएंगे। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

26 दिसंबर से सक्षमता परीक्षा 3.0

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सक्षमता परीक्षा 3.0 की घोषणा भी कर दी। उन्होंने कहा कि सक्षमता परीक्षा फेज-3 के लिए 26 से 31 दिसंबर के बीच परीक्षा होगी। बिहार बोर्ड की आरे से 25 नवंबर को विज्ञापन जारी किया जाएगा।

पहले चरण में 1 लाख 39 हजार नियोजित शिक्षक पास हुए थे

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली गई पहले चरण की सक्षमता परीक्षा में एक से पांच कक्षा के लिए एक लाख 39 हजार नियोजित शिक्षक पास हुए थे। इसमें एक लाख 48 हजार 845 नियोजित शिक्षकों ने परीक्षा में भाग लिया था। वहीं कक्षा छह से आठ तक में कुल 23, 873 शिक्ष्कों में से 22941 नियोजित शिक्षक पास हुए थे। 

 



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.