Dadi-Nani Ki Baatein: बेटा अभी-अभी दूध पिया है घर से बाहर मत जाओ, क्यों कहती है दादी-नानी
Dadi-Nani Ki Baatein: दादी-नानी शुभ-अशुभ कार्यों पर अधिक विश्वास रखती हैं. हिंदू धर्म में इन्हें लेकर मान्यता है. दादी-नानी कई चीजों पर मान्यताओं को फॉलो करती हैं. इसलिए वो हमें रोका-टोका भी करती हैं. लेकिन दादी-नानी की ये रोक-टोक बेवजह नहीं होती, बल्कि इससे धार्मिक मान्यताएं और लाभ जुड़े होते हैं.
आपने कई बार देखा होगा कि जब दूध पीकर आप घर से निकलते होंगे तो दादी-नानी आपको टोक कर कहती हैं- बेटा अभी-अभी दूध पिया है तुरंत घर से बाहर मत जाओ. आम घरों में तो अक्सर दादी-नानी अपनी ये सलाह घर के सदस्यों को देती है. कई बार हम उनकी बात मान लेते हैं तो कई बार नहीं भी मानते.
दादी-नानी की ये रोक-टोक आपको आने वाले संकटों से बचाती है. इसलिए अगर दादी-नानी दूध पीकर घर से बाहर जाने को मना करे तो उनकी बात जरूर मानें. क्योंकि इसके पीछे धार्मिक और ज्योतिष मान्यता तो है ही, साथ ही इसका संबंध सेहत से भी जुड़ा है. आइये जानते हैं दूध पीकर तुरंत घर से बाहर जाने पर क्या होता है?
दूध पीकर घर से बाहर निकलना अशुभ
दूध पीकर तुरंत घर से बाहर निकलना अशुभ माना जाता है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि दूध का संबंध चंद्रमा से होता है. वहीं बाहर जाने से पहले या यात्रा से पहले व्यक्ति मन (चंद्रमा) में यात्रा के बारे में विचार करता है. इसलिए ऐसी मान्यता है कि दूध पीकर तुरंत बाहर निकलने से चंद्र देव नाराज होते हैं.
चौराहे पर राहु बनाता है चांडाल योग
घर से बाहर या यात्रा के दौरान चौराहा भी पड़ता है. ज्योतिष के अनुसार चौराहे का मालिक राहु है तो वहीं दूध का संबंध चंद्रमा से है. ऐसे में जब रास्ते में चौराहा आता है तो राहु और चंद्रमा के मिलने से चांडाल योग बनता है, जिससे खतरा या हानि की संभावना बढ़ जाती है. इन्हीं कारणों से दादी-नानी दूध पीकर घर से तुरंत बाहर निकलने को मना करती है.
धार्मिक मान्यताओं में विज्ञान का आधार
धार्मिक मान्यताओं के साथ ही विज्ञान भी यह मानता है कि दूध पीकर तुरंत घर से बाहर निकलना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता. इसका कारण यह है कि दूध में भरपूर प्रोटीन होता है. साथ ही इसमें लैक्टिक एसिड भी पाया जाता है जो शरीर में अपच, गैस और एसिडिटी को बढ़ाता है. अगर आप यात्रा से ठीक पहले दूध का सेवन करेंगे तो इससे सेहत संबंधी परेशानी होनी संभावना बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Dadi-Nani Ki Baatein: तो इसलिए बैठे-बैठे पैर हिलाने से मना करती हैं दादी-नानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.