Dadi-Nani Ki Baatein: जल्दी-जल्दी मत खाओ खाना, क्यों कहती है दादी-नानी
Dadi-Nani Ki Baatein: भागदौड़ भरे जीवन ने जीवनशैली को भी अस्त-व्यस्त बना दिया है. सही जीवनशैली और दिनचर्या को अपनाना है तो कभी फुर्सत निकालकर दादी-नानी के पास जरूर बैठा करें. बुजुर्गों से आपको ऐसा ज्ञान मिलेगा जिससे आपको जीवन जीने की नई दिशा मिलेगी.
दादी-नानी की कहानियां और दादी-नानी के घरेलू नुस्खे के बारे में तो सभी लोग जानते हैं. लेकिन दादी-नानी ज्ञान से जुड़ी भी कई बातें बताती है, जिसका संबंध हमारे सेहत, घर की सुख-समृद्धि और धर्म से जुड़ी होती है.
दादी-नानी हमें कई चीजों पर टोटा-टोकी करती हैं. इनकी रोक-टोक भले ही कुछ समय के लिए आपको अटपटी लग सकती है, लेकिन इसके पीछे धार्मिक महत्व जुड़ा होता है. हिंदू धर्म में भोजन करने से नियम बताए गए हैं. नियम अनुसार भोजन न करने पर कई दोष लगता है. मौजूदा समय में कई लोग भोजन करने से जुड़े नियम का पालन नहीं करते. इसका नतीजा यह होता है कि व्यक्ति में आलस्य भी बढ़ने लगता है. इसलिए दादी-नानी हमें टोकती हैं.
आपने देखा होगा कि कई बार जब हम जल्दी-जल्दी खाना खाते हैं तो दादी-नानी ने हमें टोककर कहती है कि जल्दी-जल्दी भोजन नहीं करना चाहिए. आइये धार्मिक दृष्टिकोण से जानते हैं कि आखिर दादी-नानी ऐसा क्यों कहती है.
क्यों नहीं करना चाहिए जल्दी-जल्दी भोजन
- दरअसल अन्न का संबंध सेहत के साथ मन से भी जुड़ा होता है. इसलिए कहा गया है कि जैसे हमारा आहार होगा वैसा ही हमारा विचार भी होगा. अन्न और मन के सही मेल से ही सकारात्मकता आती है.
- अन्न को ब्रह्म कहा गया है. अन्न का किसी भी रूप में अनादर करना देवी अन्नपूर्णा का अपमान है. हिंदू धर्म में भोजन तैयार करने की प्रक्रिया पूजा-अर्चना जैसी होती है. इसलिए शुद्ध मन और अच्छी भावनाओ के साथ भोजन करना चाहिए.
- जल्दी-जल्दी भोजन करना किसी भी रूप में अच्छा नहीं माना जाता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार जल्दी-जल्दी खाना सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. बड़े बुजुर्ग भी अक्सर जल्दी-जल्दी खाने पर टोकते हैं, क्योकि जल्दी-जल्दी खाने पर अन्न का अपमान होता है और इसका नकारात्मक प्रभाव सेहत और समृद्धि पर पड़ता है. इसलिए भोजन हमारे धीरे-धीरे और चबाकर खाने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें: Dadi-Nani Ki Baatein: जूते-चप्पल उल्टे क्यों रखे हैं सीधी करो, क्यों कहती है दादी-नानी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.