DM और SP ने थामा माइक, फिर मंच पर ही देशभक्ति गीत का बांधा ऐसा सुर, तालियों से गूंजी महफिल…Video Viral
सीतामढ़ी:- सीतामढ़ी जिले के डीएम रिची पांडेय और एसपी मनोज कुमार तिवारी जब एक साथ मंच पर माइक पकड़कर देशभक्ति गीत गाने लगे, तो दर्शक भौचक्के रह गए. दोनों बड़े अधिकारी के एक साथ मंच साझा करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, बीती रात सीतामढ़ी जिला स्थापना दिवस को लेकर समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर संगीत के शौकीन दोनों अधिकारी ने धमाल मचा दिया.
दर्शक दीर्घा में आवाज उठने लगी कि इन दोनों वरीय पदाधिकारियों में छुपी संगीत वाली प्रतिभा से लोग कल तक अंजान थे. लोग सिर्फ प्रशासनिक कार्यों में ही इन दोनों की दक्षता से वाकिफ थे. बुधवार की रात जैसे ही दोनों पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दिल को छू लेने और रोंगटे खड़े कर देने वाली देशभक्ति गीत प्रस्तुत की, तो लोग मान गए कि डीएम और एसपी का संगीत से कितना लगाव है.
डीएम-एसपी ने साथ गाया ये गीत
उक्त दोनों वरीय पदाधिकारी मंच से 1971 में भारत – पाक युद्ध पर आधारित 1997 में बने फिल्म बॉर्डर का गीत ‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं’ प्रस्तुत कर सिर्फ लोगों का मनोरंजन ही नहीं किया, बल्कि देश के सैनिकों की सेवा भावना को भी उजागर किया और लोगों को यह संदेश दिया कि जब हम चैन से सोते हैं, उस वक्त कुछ दीवाने (सैनिक) अपनी जान हथेली पर लिए दुश्मनों पर नजरें टिकाए रहते हैं. ये दीवाने वह हैं, जो वतन से मुहब्बत करते हैं.
श्रोताओं ने डीएम और एसपी की संगीत वाली प्रतिभा की खूब सराहना की. खास बात यह कि कार्यक्रम के कुछ देर बाद से ही दोनों की उक्त प्रस्तुति का वीडियो वायरल होने लगा है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. गाना की प्रस्तुति खत्म होते ही सभी दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खड़े होकर एसपी और डीएम का अभिवादन किया.
ये भी पढ़ें:- इंजीनियर बेटे ने संभाली पिता की गद्दी, 24 साल से चल रहे बिजनेस को देगा उड़ान, सैलरी से ज्यादा करता है कमाई
इस दिन सीतामढ़ी को मिला था जिले का दर्जा
बता दें कि आज से 53 साल पहले मुजफ्फरपुर से काटकर सीतामढ़ी को जिला बनाया गया था और 11 दिसंबर 1972 को इसे जिला का दर्जा मिला था. हाल के कुछ वर्षों से जिला स्थापना दिवस मनाने की परंपरा शुरू की गई है. इस बार भी दो दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन खेल-कूद समेत अन्य प्रतियोगिताएं हुई, तो रात्रि में संगीत का कार्यक्रम हुआ. ठंड के बावजूद लोग गीत और संगीत का लुफ्त उठाने में पीछे नहीं रहे. यूं कहे कि ठंड पर गीत-संगीत भारी पड़ा. डुमरा हवाई अड्डा मैदान में कार्यक्रम के दौरान डीएम-एसपी भी खुद को गुनगुनाने से रोक नहीं पाए.
Tags: Bihar News, Local18, Viral video
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 12:32 IST