Donald Trump: 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप का मामला खत्म होगा? न्याय विभाग ने अदालत में दी ये दलील



डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति निर्वाचित हो चुके हैं। वह 20 जनवरी 2025 को पदभार संभालेंगे। ट्रंप पर 2020 के चुनाव में हस्तक्षेप का आरोप लगा है, इससे जुड़ा मामला अदालत में लंबित है। ताजा घटनाक्रम में विशेष वकील जैक स्मिथ ने सोमवार को एक संघीय अदालत से ट्रंप पर दर्ज इस मामले को खारिज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग की पुरानी नीति के तहत वर्तमान राष्ट्रपति पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है। 

यह मामला ट्रंप के 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर उनके समर्थकों के हमले के बाद सत्ता में बने रहने के प्रयासों से संबंधित है। अभियोजकों का कहना है कि संविधान की आवश्यकताओं के मुताबिक ट्रंप के खिलाफ मामला खारिज किया जाना चाहिए। यह घोषणा फ्लोरिडा में एक अपील अदालत में दाखिल की गई और वाशिंगटन डीसी में अभियोजकों द्वारा की गई एक याचिका के तुरंत बाद आई। 

इसके साथ ही न्याय विभाग की ट्रंप के खिलाफ बेहद मेहनत से तैयार किए गए मुकदमे पर पूर्ण विराम लगना तय हो गया है। न्याय विभाग ने 2020 के राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद ट्रंप समर्थकों की ओर से अमेरिकी राजधानी में किए गए हंगामे को आपराधिक साजिश मानते हुए केस तैयार किया था और इसके लिए ट्रंप को जिम्मेदार माना था। कोर्ट में जमा किए कागजों में न्याय विभाग ने कहा, हमारी स्थिति स्पष्ट है। संविधान इस मामले में प्रतिवादी के शपथ लेने से पहले इस मामले को बंद किए जाने के जरूरत बताता है।



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.