Elon Musk: क्या ट्विटर की तरह इस अमेरिकी मीडिया समूह को भी खरीदेंगे एलन मस्क? लगाई जा रहीं इस बात की अटकलें



एलन मस्क
– फोटो : ANI

विस्तार


दिग्गज कारोबारी और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने संकेत दिया है कि वे अमेरिकी मीडिया नेटवर्क एमएसएनबीसी को खरीद सकते हैं। इस बात की अटकलें तब लगनी शुरू हुईं जब डोनाल्ड ट्रंप  जूनियर ने मजाक-मजाक में ट्रंप को इसका आइडिया दे दिया। 

 

कहां से शुरू हुई ये अटकलें

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप ने एक्स पर जो रोगन नाम के अकाउंट से की गई एक पोस्ट का हवाला देते हुए, जिसमें दावा किया गया था कि MSNBC की मूल कंपनी कॉमकास्ट केबल चैनल को बेचने जा रही है, लिखा कि एलन मस्क मेरे पास अब तक का सबसे मजेदार आईडिया है। टैग करके की गई इस पोस्ट पर दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने जवाब भी दिया। मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को जवाब देते हुए पूछा कि इसकी कीमत कितनी है। जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप जूनियर मस्क को जवाब दिया कि मेरा मतलब है कि यह बहुत ज्यादा नहीं हो सकता। रेटिंग्स देखें। मस्क के इस जवाब के बाद से सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि मस्क MSNBC को खरीद सकते हैं और इसका नाम बदलकर MXNBC कर सकते हैं।

मस्क की पोस्ट का पुराना स्क्रीनशॉट वायरल

जूनियर ट्रंप की पोस्ट पर जवाब देने के बाद एलन मस्क का एक पुराना स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा है। दरअसल, एलन मस्क ने 2017 में ट्विटर खरीदने से पहले इसी तरह कीमत पूछी थी। जिसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। 



Source link

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.