EXCLUSIVE: सुनील पाल की किडनैपिंग कैसे हुई? किडनैपर से कैसे बचकर पहुंचे घर? एक्टर ने सुनाई अपनी आपबीती



नई दिल्ली. मंगलवार रात मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी सरिता जब पुलिस स्टेशन पहुंचीं और बताया कि उनके पति लापता हैं तो यह खबर मुंबई के साथ-साथ पूरे देश में फैल गई. सरिता ने बताया कि वह सुनील पाल से संपर्क नहीं कर पा रही हैं, इसलिए वह रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस स्टेशन आई हैं. दरअसल, सुनील पाल किसी शो के लिए हरिद्वार गए हुए थे और वह उनसे संपर्क नहीं कर पा रही थीं, जिसके कारण वह काफी डर गई थीं और सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गईं.

वहीं, बुधवार सुबह खबर आई कि सुनील पाल सुरक्षित मुंबई स्थित अपने घर पहुंच गए हैं और वो ठीक हैं, लेकिन जब उन्होंने अपहरण की बात बताई तो सभी हैरान रह गए. जब News18 Hindi ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने अपने अपहरण की पूरी कहानी बताई. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें हरिद्वार से अगवा किया गया और फिर उन्हें मेरठ लाकर वहां छोड़ दिया गया और फिर उसके बाद वो कैसे मुंबई पहुंचे.

खास बातचीत करते हुए सुनील पाल ने बताया, ‘हरिद्वार में एक शो बुक किया गया था. तो मैं फ्लाइट पकड़कर जब हरिद्वार पहुंचा तो जो गाड़ी मुझे वहां लेने आई थी, वो मुझे किसी एक ढाबे के पास छोड़कर गई और वहां फिर दूसरी गाड़ी आई और उस गाड़ी के अंदर मुझे जबरन बैठाया गया. मेरे आंखों में पट्टी बांधे गए. वहां से एक ढेड घंटे गाड़ी चलती रही, पता नहीं कहां-कहां गए. फिर मुझे एक कमरे ले जाया गया और फिर जब उन लोगों ने मेरी आंख खोली तो सभी मुझे बोलने लगे कि हम लोग किडनैपर हैं, ऐसा करते हैं वैसा करते हैं.’

सुनील ने आगे बताया, ‘उन्होंने कहा कि आपको पैसों का इंतजाम करना पड़ेगा. तभी आपतो छोड़ेंगे नहीं तो दरिया में फेंक देंगे. मैंने उनसे पूछा कि कितने पैसों की उम्मीद कर रहे हो तो उन्होंने कहा 20 लाख चाहिए क्योंकि तुम कलाकार आदमी हो बहुत कमाते हो. मैंने उनसे कहा कि मैं 20 लाख तो नहीं दे पाऊंगा लेकिन जान बचाने के लिए मैंने उन्हें 10 लाख देने की बात की और वो मान गए. फिर वो मुझसे क्रेडिट कार्ड मांगने लगे, मैंने कहा मेरे पास ये सब नहीं है. तो उन लोगों ने कहा कि सबको फोन करो और पैसे मंगवाओ.’

उन्होंने फिर बताया, ‘मैंने फिर सभी को कॉल करना शुरू किया और किसी तरह 7.5 लाख उन्हें दे पाया. किडनैपर उतने में ही मान गए और मुझे फिर वहां से मेरठ की सड़कों पर लाकर छोड़ दिया. वहां से मैं ऑटो पकड़कर गाजियाबाद पहुंचा और फिर वहां से दिल्ली की कश्मीरी गेट पहुंचा और फिर वहां से ऑटो लेकर एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से फ्लाइट लेकर मैं मुंबई अपने घर पहुंचा.’

जब उनसे पूछा गया कि क्या इस मामले में उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई तो उन्होंने कहा कि मामला अभी पुलिस की निगरानी में है, लेकिन अभी तक वे डिसाइड नहीं कर पाए हैं कि वह इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाएंगे या नहीं, क्योंकि कई लोग उन्हें यह सलाह दे रहे हैं कि जो हो गया सो हो गया. ये लोग ठीक लोग नहीं है, इसलिए इस मामले को अब आगे मत ले जाओ. अब देखते हैं, सोचने के बाद ही कोई फैसला लेंगे.

साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा उनके साथ पहली बार हुआ है. इतने सालों से वह लगातार शो करने जाते रहते हैं, लेकिन कभी भी उनके साथ ऐसी घटना नहीं घटी. दरअसल, फेक नेम और फेक फोन से उन लोगों ने सुनील से संपर्क किया था. किडनैपर ने सुनील पाल के लिए फ्लाइट के टिकट भी बुक किए थे और एडवांस भी दिए थे. उन्होंने कहा कि अब से जब भी वह कहीं शो करने जाएंगे तो पहले अच्छे से जांच पड़ताल कर लेंगे. इस घटना से उन्होंने बहुत सीखा है और आगे से ऐसी गलती वह नहीं दोहराएंगे.

Tags: Bollywood news, TV Actor



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.