Explainer: ‘1 व्यक्ति 2 घर’, RSS ने कैसे की महाराष्ट्र में BJP की जीत की प्लानिंग – India TV Hindi


Image Source : PTI
महाराष्ट्र की विजय में RSS फैक्टर।

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को जो जीत हासिल हुई है उसके पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कड़ी मेहनत है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या उसके सहयोगी संगठनों ने हरियाणा चुनाव के बाद ही महाराष्ट्र के चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर लिया था। यहां तक की मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान के तमाम जगहों से स्वयंसेवकों के साथ-साथ उन जगहों के संगठन मंत्री भी पूरे महाराष्ट्र में पहुंच चुके थे। पूरी माइक्रो प्लानिंग RSS के स्वयंसेवकों एवं RSS के सहयोगी 36 संगठन ने किया था। पूरे महाराष्ट्र में स्वयंसेवक भारतीय जनता पार्टी की जीत की नींव मजबूत करने में लगे हुए थे।

1 व्यक्ति 2 घर का फॉर्मूला

RSS के जो स्थानीय स्वयंसेवक थे उन्हें ‘एक स्वयंसेवक दो घर’ की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके तहत इन लोगों ने अपने कार्य को क्रियान्वित करना शुरू किया। लोगों को दो व्यक्तियों के घर पर जाकर 100% मतदान की बात करनी है, सनातन की बात करनी है, हिंदू धर्म की बात करनी है, राष्ट्रीय हित की बात करनी है। उसे उन व्यक्तियों के घर पर कुछ खाना-पीना नहीं है, सिर्फ अपनी बात उनके सामने रखनी है और जब तक वह मोटिवेट नहीं हो जाते तब तक उनके संपर्क में रहना है। जब लगे कि वो व्यक्ति अपनी बातों से प्रभावित हो चुका है, मोटिवेट हो चुका है, फिर अगले दो घर लक्ष्य रखा जाता था। कोई दिखावा नहीं किया जाएगा। कोई फोटो नहीं खींची जाएगी, सोशल मीडिया पर नहीं डाला जाएगा। इस तरीके से संघ ने एक-एक व्यक्ति से संपर्क करना शुरू किया। संघ एवं उसके सहयोगी संगठनों ने हर जिले में 25 से 30 हजार छोटी-छोटी बैठकें की।

प्रांत स्तर की लगभग 10 से 12 बड़ी बैठक

महाराष्ट्र चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पिछले दो महीने में महाराष्ट्र के अलग-अलग क्षेत्रों की प्रांत स्तर की लगभग 10 से 12 बड़ी बैठक ली। मुंबई, मराठवाडा, विदर्भ, कोकण इन तमाम क्षेत्रों में आरएसएस ने कई बैठके ली हैं। अक्टूबर और नवम्बर महीने में हर जिले की संघ और बीजेपी के बीच सामान्य बैठक हुई। महाराष्ट्र चुनाव में संघ एवं उसके 36 सहयोगी संगठन पूरे तरीके से चुनाव में सक्रिय हो गए थे।

आरएसएस के सह सरकार्यवाह अतुल लिमये।

Image Source : PTI

आरएसएस के सह सरकार्यवाह अतुल लिमये।

अतुल लिमये ने निभाया अहम किरदार

आरएसएस के सह सरकार्यवाह अतुल लिमये ने भारतीय जनता पार्टी की जीत का खाका तैयार किया था। उन्होंने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी की जीत की जमीन मजबूत करने के लिए आरएसएस के सभी सहयोगी संगठनों को सक्रिय किया। आरएसएस के 36 सहयोगी संगठनों ने जमीनी स्तर पर चुनावी समीकरण में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने के लिए जी तोड़ मेहनत की। आरएसएस के सहयोगी संगठन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मजदूर संघ, किसान संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय सेविका समिति, दुर्गा शक्ति, मातृशक्ति,  वनवासी आश्रम जैसे सभी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जागरण मंच के बैनर के तहत घर-घर जाकर प्रचार किया। लोग जागरण मंच ने प्रत्येक जिलों में 200 के आसपास छोटी-छोटी टोलियां बनाई थीं जो लोगों के घरों में जाकर 100% मतदान के साथ-साथ हिंदुत्व की बात करते थे।

भाजपा को 148 में से 132 सीटों पर जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति में शामिल भाजपा को 132, एनसीपी को 41 और शिवसेना को 57 सीटों (कुल 230) पर जीत हासिल हुई है। वहीं, महाविकास अघाड़ी की शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) को 10 (कुल 46) सीटों पर जीत मिली है। बाकी की 12 सीटें अन्य दलों या फिर निर्दलीय ने जीती हैं।

ये भी पढ़ें- Explainer: क्या राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार का मैजिक खत्म हो गया है? 86 कैंडिडेट्स में सिर्फ 10 जीते

Explainer: चीनी वैज्ञानिकों ने बनाया खतरनाक हथियार, नाम दिया बीम वेपन; जानिए ये है क्या?





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.