Georgia: विपक्ष के नेता ने चुनाव आयोग के प्रमुख को काले पेंट से नहलाया, नतीजों के एलान से पहले आंख में आई चोट
जॉर्जिया में विपक्षी नेता ने चुनाव आयोग के प्रमुख पर फेंका काला पेंट।
– फोटो : X/DD News
विस्तार
जॉर्जिया में हाल ही में संसदीय चुनाव के नतीजों का एलान हुआ है। इसमें रूस समर्थक जॉर्जियन ड्रीम पार्टी की जीत हुई है। हालांकि, इससे जुड़े नतीजों के एलान के दौरान जॉर्जिया में ऐसी घटना हुई, जिसने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया। दरअसल, यहां विपक्ष के एक नेता ने चुनाव आयोग के प्रमुख पर काला पेंट डाल दिया। इससे अधिकारी की आंख में चोट आई है।
एक्स पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया गया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि अधिकारियों के पैनल के साथ बैठे केंद्रीय चुनाव आयोग के प्रमुख जियोर्जी कलंदरिशविली जब संसदीय चुनाव के नतीजों का एलान करने जा रहे थे, ठीक उसी दौरान विपक्षी पार्टी यूनाइटेड नेशनल मूवमेंट (यूएनएम) के नेता डेविड किर्ताद्जे उनकी तरफ चलकर आते हैं और जियोर्जी पर काला पेंट फेंक देते हैं। यह पेंट जियोर्जी के चेहरे पर गिरता है।
बताया गया है कि विपक्षी दल देश में चुनाव के नतीजों के मानने से इनकार कर रहे हैं। उनका आरोप है कि चुनाव में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां हुई हैं और इनमें रूस का भी दखल रहा है।
हालांकि, विपक्षी नेता की इस हरकत की काफी निंदा हुई है। जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने इस घटना को लेकर जांच बिठा दी है। चेहरे पर पेंट फेंके जाने के बाद जियोर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर लौटे। हालांकि, इस बार उनकी बाईं आंख में पट्टी बंधी थी। उन्होंने बैठक में जॉर्जिया के चुनाव नतीजों पर हस्ताक्षर किए और उसे 26 अक्तूबर को हुए चुनाव का विजेता घोषित किया।
#WATCH | Georgia’s Election Commission Chief was doused in paint as he prepared to confirm the final results of last month’s parliamentary elections.
Giorgi Kalandarishvili was attacked by an opposition party official, David Kirtadze at a meeting of #Georgia‘s election body in… pic.twitter.com/ukcsPT4QUs
— DD News (@DDNewslive) November 17, 2024
जॉर्जिया में क्या रहे चुनावी नतीजे
रूस समर्थक जॉर्जियन ड्रीम पार्टी को 53.9 फीसदी वोट मिले थे। उसने संसद की 150 में से 89 सीटें हासिल कीं। इस चुनाव में हुई वोटिंग के बाद विपक्ष ने राजधानी तब्लीसी में प्रदर्शन किया था। विपक्षी दलों का आरोप था कि चुनाव में धांधली हुई है। दूसरी तरफ दो अमेरिकी सर्वे एजेंसियों ने भी इन चुनाव नतीजों में गड़बड़ियों के संकेत दिए।