GK: कोल्ड ड्रिंक की बोतलों को पूरा क्यों नहीं भरते, खाली जगह क्यों छोड़ देते हैं? जान लीजिए असल वजह!


बच्चों से लेकर बड़ों तक कोल्ड ड्रिंक पीने के शौकीन आपको हर उम्र में देखने को मिलेंगे. जहां गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक की डिमांड ज्यादा होती है, वहीं ठंड में भी डिमांड कम नहीं होती. यूं तो कोल्ड ड्रिंक को बहुत लोग पीते हैं, पर इससे जुड़ी एक रोचक बात और उसके पीछे का कारण शायद ही किसी को पता होगा. क्या आप जानते हैं कि कोल्ड ड्रिंक की बोतलों को पूरा क्यों नहीं भरा जाता, उसमें खाली जगह क्यों छोड़ दी जाती है? अगर आपको नहीं पता, तो चलिए हम आपको इसकी असल वजह बता देते हैं.

ब्राइट साइड वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार सॉफ्ट ड्रिंक्स, पानी की बोतलें, शैंपू की बोतलें या वो तमाम चीजें जो बोतलों में बिकती है, उन्हें पूरा मुंह तक नहीं भरते, कुछ हिस्सा खाली छोड़ देते हैं. आप सोचेंगे कि आखिर इसके पीछे क्या वजह हो सकती है. दरअसल, जब ऐसी चीजों की बोतलों को ट्रांसपोर्ट के जरिए एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं, तो इनके पैकेज फटने का और ढक्कन खुल जाने का खतरा रहता है, ऐसे में ये तरल पदार्थ बोतल से बाहर गिर सकते हैं. पर कोल्ड ड्रिंक के मामले ये कारण तो है ही, पर इसके अलावा भी एक कारण है.

कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में कार्बन डायऑक्साइड होता है. (फोटो: Canva)

कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में होती है कार्बन डायऑक्साइड गैस
जब सॉफ्ट ड्रिंक्स को पैक किया जाता है, तो उनका तापमान, कमरे के तापमान से नीचे होता है. यानी उन्हें रूम टेंपरेचर से नीचे ठंडा कर के ही पैक करते हैं. फिर ट्रांसपोर्टेशन के वक्त या उसके क्रेट को कहीं डिलीवर करते वक्त उसे किसी भी तरह के तापमान में छोड़ा जा सकता है. कई बार तो बोतले धूप में भी रखी रहती हैं. इससे बोतलों के अंदर का तापमान बढ़ जाता है. आप ये तो जानते ही होंगे कि सॉफ्ट ड्रिंक्स में कार्बन डायऑक्साइड गैस भरी जाती है. जब सॉफ्ट ड्रिंक गर्म होती है, तो ये गैस लिक्विड में से बाहर आने लगती है और एक्सपैंड करती है. इस तरह बोतल के अंदर का प्रेशर बढ़ जाता है.

इस वजह से छोड़ते हैं खाली जगह
ये बढ़ा हुआ प्रेशर बाहर की ओर पड़ता है. अब अगर कोल्ड ड्रिंक को पूरा ऊपर तक भर दिया जाएगा तो गैस को एक्सपैंड करने के लिए अतिरिक्त जगह नहीं होगी. ऐसे में कोल्ड ड्रिंक की बोतल फट सकती है और पूरा तरल पदार्थ बाहर बह सकता है. इसे रोकने के लिए ही कोल्ड ड्रिंक की बोतलों को पूरा ऊपर तक नहीं भरते.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.