GK: खिड़कियों के ग्रिल नीचे से गोल क्यों होते हैं? सीधा न बनाने के पीछे होता है कारण, नहीं पता तो जान लीजिए!
लोग अपने घरों को सबसे अनोखा बनाने के लिए उसके डिजाइन पर बहुत मेहनत करते हैं. पेंट से लेकर दरवाजे और खिड़कियों तक के डिजाइन को अनोखा बनाते हैं, जिससे सब उसकी तारीफ करें और वो सबकी नजरों में आए. आपने अक्सर कई घरों की खिड़कियों को देखा होगा. उनपर लगे लोहे के ग्रिल नीचे से गोल होते हैं, हालांकि, ऊपर से वो सीधे होते हैं. क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? (Why Window Bars have Potbelly) शायद ही इसके बारे में आपको पता होगा.
ये गोल ग्रिल बड़े काम के होते हैं. (फोटो: Alibaba)
यूं तो ये एक प्रकार की डिजाइन है, और बहुत लोगों को लग सकता है कि ऐसे छड़ (Why Window Bars Have Bulge) लगाने के पीछे कोई विशेष कारण नहीं होगा, पर सच तो ये है कि इसके पीछे भी खास वजह होती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/whatisthisthing पर 3 साल पहले किसी ने इस खिड़की की फोटो पोस्ट कर पूछा था कि आखिर लोहे के छड़ नीचे से गोल क्यों होते हैं?
खिड़की की छड़ नीचे से गोल इसलिए होती है, जिससे लोग खिड़की से बाहर नजर रख सकें. (फोटो: Facebook)
आखिर क्यों गोल होते हैं छड़?
टेस्ट ऑफ होम वेबसाइट के अनुसार इस तरह के छड़ को पॉटबेली ग्रिल या विंडो बेली बार्स बोलते हैं. कई रेडिट यूजर्स को लगा कि ये गोल आकार इस वजह से दिया जाता है जिससे खिड़की पर लोग गमला रख सकें. कुछ ने कहा कि ये नजर रखने के लिए बना है तो कुछ ने कहा कि ये एसी के यूनिट के लिए बनाया गया है. हालांकि, भारतीय वेबसाइट रॉट आयरन वर्ल्ड ने इसके बारे में सही जवाब दिया. इस वेबसाइट से आप ऐसी खिड़कियों के ऑर्डर बुक कर सकते हैं.
इस वजह से नीचे से गोल होते हैं ये छड़
वेबसाइट के मुताबिक लोगों ने जितनी संभावनाएं बताईं, वो सब सही हैं. दरअसल, ये खिड़कियां आमतौर पर ग्राउंड फ्लोर के मकानों पर लगाई जाती हैं. इन्हें सुरक्षा के नजरिए से लगाया जाता है. सबसे पहले तो ये खिड़कियां चोरों को अंदर नहीं आने देतीं. दूसरा ये कि इन खिड़कियों पर गमले लगाए जा सकते हैं और तीसरा ये कि एसी भी लगाए जा सकते हैं, पर वो खिड़की के साइज पर निर्भर करता है. इसके अलावा बच्चे अक्सर छड़ पकड़कर बाहर झांकते हैं. ऐसी फूली हुई छड़ होने से उन्हें बाहर अच्छे से दिख सकता है. इन छड़ों पर पैर रखकर चोर ऊपर नहीं चढ़ सकता क्योंकि उनका पैर फिसल जाएगा.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 12:11 IST