Guyana: गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे PM मोदी, इस मामले में सभी भारतीय प्रधानमंत्रियों से आगे
प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी।
– फोटो : एक्स/@narendramodi/वीडियो ग्रैब
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। इसी के साथ यह 14वीं बार होगा, जब पीएम मोदी विदेश में किसी संसद को संबोधित करेंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री के लिए यह रिकॉर्ड है।
अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी के अलावा मनमोहन सिंह इस तरह विदेश में 7 बार संसद को संबोधित कर चुके हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के तौर पर इंदिरा गांधी ने यह चार बार किया है, जबकि जवाहरलाल नेहरु को यह मौका तीन बार मिला। राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी ने दूसरे देश की संसद को दो-दो बार संबोधित किया है। मोरारजी देसाई और पीवी नरसिम्हा राव को एक-एक बार यह मौका मिला।
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी ने अमेरिका से लेकर यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के कई देशों में संसद को संबोधित किया है।