Hill Station: उत्तराखंड के कुमाऊं का चेरापूंजी कहलाता है ये हिल स्टेशन – India TV Hindi
Chaukhutiya Hill Station In Uttarakhand: दिल्ली-NCR वालों के लिए वीकेंड या हॉलिडे का मतलब है पहाड़, अपनी कार से 5-6 घंटे की दूरी तय करके उत्तराखंड या हिमाचल के खूबसूरत हिल स्टेशन पर आसानी से जाया जा सकता है। लेकिन कम दूरी होने की वजह से इन दोनों राज्यों के बेहद फेमस हिल स्टेशन जैसे शिमला, मनाली, ऋषिकेश, मसूरी, नैनीताल, रानीखेत बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं और यहां हर सीजन में भारी भीड़ रहती है। साथ ही नजदीक होने की वजह से ज्यादातर लोग यहां घूम भी चुके हैं, तो चलिए आज आपको लेकर चलते हैं चौखुटिया की सैर पर जिसे कुमाऊं रीजन का चेरापूंजी कहते हैं।
उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में रामगंगा नदी के किनारे बसा हुआ एक छोटा सा शहर है चौखुटिया (Chaukhutiya) जो खूबसूरती से साथ साथ कई मंदिर और धान की खेती के लिए फेमस है। दिल्ली-NCR से चौखुटिया की दूरी करीब 365 किलोमीटर है लेकिन ज्यादतर रास्ता प्लेन होने की वजह से इस दूरी को कार से करीब 8-9 घंटे में तय किया जा सकता है। साथ ही दिल्ली से चौखुटिया के लिए बस सर्विस भी मिलती है।
Uttarakhand Hill Station
कुमाऊं रीजन का चेरापूंजी है चौखुटिया
चौखुटिया की खासियत है इसकी सुंदरता, हरे भरे मैदान और खबसूरत पहाड़। चारों ओर से पहाड़ों की घाटियों में बसे इस खूबसूरत शहर का मौसम आपका दिल चुरा लेगा। हर तरफ पहाड़ों से घिरा ये शहर रामगंगा नदी के किनारे पर है। मानसून में में यहां करीब चार महीने बारिश होती रहती है साथ ही सिर्फ मई और जून के महीने को छोड़कर मौसम बहुत सुहाना रहता है।
नदी और खूबसूरत झील के बीच दिखेंगे मनमोहक नजारे
पहाड़ों के बीचोंबीच बसे इस छोटे से शहर की सुंदरता मन मोहनी है। दूर दूर तक हरियाली, धान के खेत, शहर से सटकर रामगंगा नदी बहती है। साथ ही तड़ागताल झील इसे और भी मनमोहक बनाती है। सैलानियों के लिए सुकून के पल बिताने और रिलेक्स करने के लिए चौखटिया एक शानदार हिल स्टेशन हो सकता है। भीड़भाड़ से दूर चौखटिमा में रुकने के लिए आपको सस्ते होटल्स और होम स्टे की सुविधा भी मिलती है।
Chaukhutiya Hills
चौखटिया में घूमने की जगह
इस शहर में घूमने के लिए रुद्रेश्वर मंदिर, लखनपुर मंदिर के अलावा कई और प्राचीन मंदिर भी हैं। साथ ही यहां पांडवखोली भी एक टूरिस्ट प्लेस है। चौखुटिया से द्वाराहाट 18 किलोमीटर, कसौनी 60 किलोमीटर और रानीखेत सिर्फ 50 किलोमीटर है। आप यहां रहकर आसपास की खूबसूरत जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Latest Lifestyle News