Hiroo Johar Health Update: अब कैसी है करण जौहर की मां हीरू की तबीयत? हेल्थ अपडेट पर फरमाएं गौर



मां और दोनों बच्चों के साथ करण जौहर
– फोटो : इंस्टाग्राम@karanjohar

विस्तार


फिल्म निर्माता करण जौहर की मां हीरू जौहर (81) को हाल ही में अज्ञात कारणों से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें जाने-माने फैशन डिजाइनर और करण के करीबी दोस्त मनीष मल्होत्रा अस्पताल पहुंचते नजर आए थे। इसे लेकर दावा किया गया था कि वह फिल्म निर्माता की मां से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। वहीं, करण की मां की तबीयत को लेकर नया अपडेट सामने आया है। आइए इस पर गौर फरमा लेते हैं-

Trending Videos

अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं करण जौहर की मां!

जानकारी के अनुसार, करण जौहर की मां हीरू जौहर अब घर लौट आई हैं और रिकवर कर रही हैं। हीरू पिछले कुछ वर्षों में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। 2021 में, उनकी दो बड़ी सर्जरी हुईं-एक स्पाइनल फ्यूजन और एक घुटना रिप्लेसमेंट की। करण ने अक्सर इस बारे में बात की है कि कैसे उनकी मां ने तबीयत खराब में कभी हार नहीं मानी और हर समस्या को मात दी।

मां हीरू से बेशुमार प्यार करते हैं करण 

करण जौहर ने अक्सर अपनी मां का आभार जताया है कि उन्होंने उनके बच्चों (यश और रूही जौहर) को पालने में काफी मदद की है। करण जौहर ने हाल ही में दिवाली पर अपनी मां हीरू और बच्चों यश और रूही के साथ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने दिवाली के लिए डिजाइन किए गए कपड़ों के लिए दोस्त मनीष मल्होत्रा को भी धन्यवाद दिया था। 

करण जौहर का वर्कफ्रंट

काम के मोर्चे पर, उन्होंने आखिरी बार रोम-कॉम ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का निर्देशन किया था, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने अभिनय किया था। तब से उन्होंने अपने धर्मा प्रोडक्शंस बैनर के तहत कई फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें ‘किल’, ‘योद्धा’ और ‘जिगरा’ शामिल हैं।



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.