{“_id”:”673c020be76b57bb1a029226″,”slug”:”bihar-news-rajgir-hockey-ticket-booking-swing-india-vs-japan-women-asian-hockey-championship-2024-2024-11-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hockey India : भारत ने जापान को सेमीफाइनल में किया पराजित, कल फाइनल में चीन से होगा टीम इंडिया का मुकाबला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Women Asian Hockey Championship 2024 : बिहार के राजगीर में चल रहे महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जापान को सेमीफाइनल में पराजित किया है। कल भारत का फाइनल मैच चीन से होगा।
बिहार के राजगीर में चल रही महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को सेमीफाइनल में पराजित कर दिया है। कल फाइनल मैच में भारत का मुकाबला चीन से होगा। आज का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, क्योंकि दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहीथी। बिहार वुमेन्स एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी 2024 के पहले सेमीफाइनल में चाइना ने मलेशिया को 3-1 से मात देकर फाइनल में पहुंचा था
कल जापान और मलेशिया के बीच होगा मुकाबला, फाइनल में टीम इंडिया चीन से भिड़ेगा
बिहार वुमेन्स एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के छठे दिन के पहले मैच में कोरिया ने थाईलैंड को हराकर पांचवा स्थान प्राप्त कर लिया है। वहीं दिन के पहले सेमीफाइनल में चीन और मलेशिया के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें चीन ने मलेशिया को 3-1 से मात देकर फाइनल में जगह बना ली। जबकि दिन के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और जापान के बीच मुकाबला हुआ। खड़े प्रतिस्पर्धा में टीम इंडिया ने जापान को 2-0 जीरो से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली है। तीसरा और चौथे पायदान के लिए कल जापान और मलेशिया के बीच मुकाबला होगा। जबकि फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला चीन से होगा।