1 of 5
इब्राहिम अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
अगले साल इब्राहिम अली खान अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘सरजमीन’ में नजर आएंगे। वह भी अपने पिता सैफ अली खान और बहन सारा अली खान की तरफ अभिनय को अपना करियर बना चुके हैं। हाल ही में उन्हें एक जिम के बाहर देखा गया, जहां पर उनका जिम बैग अचानक से गिर गया। उनका सारा सामान जमीन पर बिखर गया है लेकिन इसमें से जो सामान निकला, वह हैरान करने वाला रहा। इब्राहिम का यही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। आखिर ऐसा क्या सामान था, इब्राहिम के जिम बैग में जानिए।
2 of 5
इब्राहिम अली खान
– फोटो : सोशल मीडिया
जिम बैग से क्या-क्या सामान गिरा
वीडियो में इब्राहिम के जिम बैग से डक टेप, कैंची और रस्सी जैसी चीजें जमीन पर बिखर गई। इस सामान को देखकर जिम के बाहर खड़े पैपराजी ने भी इब्राहिम से सवाल कर लिया कि भाई ये है? इब्राहिम ने उसकी बात का जवाब नहीं दिया और तुरंत अपना सामान समेट लिया और कार में बैठ गए।
3 of 5
इब्राहिम अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @iakpataudi
ट्रोल करने वालों ने उड़ाया मजाक
जब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इब्राहिम को काफी ट्रोल भी किया गया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि भाई जिम करने गया था या किडनैपिंग करने। इसके अलावा भी कई तरह के कमेंट सोशल मीडिया पर इब्राहिम और उनके जिम बैग में से गिरे सामान को लेकर किए गए।
4 of 5
इब्राहिम अली खान-पलक तिवारी
– फोटो : इंस्टाग्राम@palaktiwarii, iakpataudi
पलक तिवारी से है अफेयर
इब्राहिम खान सिर्फ अपनी आने वाली फिल्म को लेकर ही चर्चा में नहीं हैं। वह अपने अफेयर को लेकर भी खबरों में रहते हैं। कहा जाता है कि इस समय वह अभिनेत्री पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं। हाल ही में दोनों को मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए देखा गया। लेकिन अपने रिलेशनशिप में होने की पुष्टि अभी तक दोनों में से किसी ने भी नहीं की है।
5 of 5
इब्राहिम अली खान- सारा अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
सारा करती हैं इब्राहिम को सपोर्ट
बहन सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान को काफी सपोर्ट करती हैं। दोनों एक-दूसरे को काफी सराहते हैं। अकसर ही अपने सोशल मीडिया पेज पर दोनों अपनी तस्वीरें भी साझा करते हैं।