IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज, दूसरे टेस्ट में होगी इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री – India TV Hindi
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। वैसे ये मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। लेकिन चुंकि ये पिंक बॉल टेस्ट होगा, इसलिए इससे पहले एक प्रैक्टिस मैच भी है। भारतीय टीम पीएम 11 से मैच खेलेगी, जो 30 नवंबर से शुरू होगा और तीन दिन तक चलेगा। इस बीच मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक गुड न्यूज आई है, जो आपको और फैंस को खुश कर देगी। क्योंकि खबर आ रही है कि टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स में से एक शुभमन गिल की वापसी इस मुकाबले में हो सकती है।
पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे शुभमन
शुभमन गिल भारतीय टीम में पहले ही शामिल हैं, लेकिन वे पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। टेस्ट से पहले अचानक उन्हें चोट लग गई और बाहर होना पड़ा। यही वजह रही कि बीसीसीआई को अचानक फैसला लेना पड़ा कि भारत की ए टीम के साथ वहां पहुंचे देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया जाए। वे मैच से एक दिन पहले भारतीय स्क्वाड में शामिल किए जाते हैं और अगले ही दिन प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी मिल गया। हालांकि एक भी पारी में वे अपने खेल से प्रभावित नहीं कर सके। वैसे भी देवदत्त पडिक्कल को एक ही टेस्ट के लिए टीम में लाया गया था। अब शुभमन गिल की वापसी की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
भारत बनाम पीएम 11 होगा पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच
भारतीय टीम इस वक्त केनबरा में है। जहां 30 नवंबर से उसका मुकाबला पीएम इलेवन से होगा, ये पिंक बॉल टेस्ट होगा। इस बीच खबर है कि शुभमन गिल ने नेट्स पर उतरकर तैयारी शुरू कर दी है। वे कुछ देर के लिए बल्लेबाजी करते हुए भी नजर आए। अब अगर शुभमन गिल पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच खेलते हैं तो ये तय हो जाएगा कि वे एडिलेड टेस्ट भी खेलेंगे। वैसे भी अभी इस मुकाबले में वक्त है। ये मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा। यानी शुभमन के पास पूरी तरह से फिट होने के लिए काफी वक्त है।
न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं चला था शुभमन का बल्ला
शुभमन गिल का बल्ला अभी हाल में खत्म हुई सीरीज के दौरान कुछ नहीं कर पाया था। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने 90 रन की पारी खेली। हालांकि वे पहले मैच वहां भी मिस कर गए थे, तब उनकी गर्दन में अकड़न थी। दो टेस्ट की चार पारियों में उनके नाम केवल एक ही अर्धशतक था। अब यहां भी शुममन पहला मैच नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या उनकी वापसी हो पाती है और हो पाती है तो क्या वे अपनी पुरानी फार्म के हिसाब से बेहतर बल्लेबाजी कर टीम इंडिया की जीत की नींव रख पाते हैं।
यह भी पढ़ें
VIDEO: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, मैदान पर गई कप्तान की जान, कैमरे में कैद हुई मौत
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पंजाब किंग्स के गेंदबाज का बड़ा करिश्मा, साल 1904 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
Latest Cricket News