IND vs AUS: भारतीय टीम के लिए अनसुलझी पहेली बने ट्रेविस हेड, एडिलेड के बाद अब ब्रिसबेन में भी जड़ा शतक
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। हेड ने एडिलेड में पिंक बॉल से खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया था और अब ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ दिया है। हेड ने 115 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया जो उनके टेस्ट करियर का कुल नौवां और भारत के खिलाफ लाल गेंद के प्रारूप में तीसरा शतक है।
हेड-स्मिथ के बीच बड़ी साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल तक पहली पारी में तीन विकेट पर 234 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा और स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अब तक 159 रनों की साझेदारी कर ली है। यह भारत के खिलाफ ब्रिसबेन में सबसे बड़ी साझेदारी है। हेड और स्मिथ ने स्मिथ और मिचेल जॉनसन के बीच 2014 में हुई 148 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ा। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का दूसरा सत्र पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और भारतीय गेंदबाज इस सत्र में एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके। पहले सत्र में तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हेड और स्मिथ की जोड़ी ने संभाला। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में कुल 130 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। फिलहाल हेड 103 और स्मिथ 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत के खिलाफ जमकर चलता है हेड का बल्ला
हेड भारतीय गेंदबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हो रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाफ इस ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज का बल्ला जमकर चलता है और यही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी नजर आ रहा है। भारत के खिलाफ हेड की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ा। इसके बाद भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में भी रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के खिलाफ सैकड़ा लगाने में सफल रहे। टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाया। फिर एडिलेड टेस्ट में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई और अब तीसरे टेस्ट में शतक लगाकर एक बार फिर टीम को मुश्किल से उबारा।
हेड का शतक भारत के लिए खतरे की घंटी?
हेड ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले डॉन ब्रैडमैन, स्टीव स्मिथ, जस्टिन लैंगर और मार्नस लाबुशेन भी ऐसा कर चुके हैं। हेड का शतक लगाना भारत के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि जब भी इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सैकड़ा लगाया है, नतीजा कंगारू टीम के पक्ष में आया है। अब तक आठ मैच ऐसे हुए हैं जिसमें हेड शतक लगाने में सफल रहे हैं और सभी मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।
ब्रिसबेन में या तो फ्लॉप या हिट होता है हेड का बल्ला
ब्रिसेन में टेस्ट में हेड का रिकॉर्ड ऐसा है कि या तो वह बड़ी पारी खेलते हैं या सस्ते में ही निपट जाते हैं। हेड इस मैदान पर पिछली तीन पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन उन्होंने वापसी की और शतक जड़ दिया। हेड टेस्ट में इस मैदान पर दो बार शतक लगा चुके हैं। भारत से पहले उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 152 रनों की पारी खेली थी।