IND vs AUS: भारत के खिलाफ बन गया नया कीर्तिमान, सिर्फ चौथी बार हुआ ये बड़ा करिश्मा – India TV Hindi
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का एडिलेड में आज यानी 6 दिसंबर से आगाज हो चुका है। एडिलेड में खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय पारी का आगाज बेहद खराब रहा। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पारी की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को LBW आउट कर दिया। केएल और शुभमन गिल ने कुछ हद तक पारी को संभालने का काम किया लेकिन पार्टनरशिप टूटते ही भारतीय टीम महज 180 रन पर ढेर हो गई।
मिचेल स्टार्क ने गेंद से ढाया कहर
भारतीय टीम को इतने कम स्कोर पर समेटने में मिचेल स्टार्क का बड़ा हाथ रहा जिन्होंने पहले सत्र में तीन विकेट चटकाए जिससे भारत ने चाय तक चार विकेट पर 82 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। भारत एक विकेट पर 69 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन स्टार्क ने सलामी बल्लेबाज राहुल (37 रन) और विराट कोहली (सात रन) को जल्दी-जल्दी आउट कर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी कर दिया। मिचेल स्टार्क का चायकाल के बाद भी विकेट लेने का सिलसिला जारी रहा। स्टार्क ने आर अश्विन और हर्षित राणा को सस्ते में आउट कर पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया। इसके बाद क्रीज पर जमने की कोशिश कर रहे नीतीश रेड्डी (42) को आउट करने के साथ ही भारतीय पारी को 180 रन पर समेट दिया। मिचेल स्टार्क ने 14.1 ओवरों में 48 रन देकर 6 विकेट अपनी झोली में डाले और इस तरह उन्होंने नया इतिहास रच दिया।
स्टार्क के नाम अनोखा कीर्तिमान
दरअसल, मिचेल स्टार्क के टेस्ट करियर का ये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में 50 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। अब उन्होंने अपना ही 8 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। यही नहीं, स्टार्क दुनिया के चौथे ऐसे गेंदबाद बन गए हैं, जिसने भारत के खिलाफ वनडे और टेस्ट दोनों में 6 से ज्यादा विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया है। स्टार्क से पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ 3 गेंदबाज- पाकिस्तान के इमरान खान, मुथैया मुरलीधरन और अजंता मेंडिस के नाम था। इस लिस्ट में अब नया नाम स्टार्क का जुड़ गया है। स्टार्क टेस्ट से पहले भारत के खिलाफ वनडे में भी 6 विकेट एक मैच में झटक चुके हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों में 6+ विकेट लेने वाले गेंदबाज
- इमरान खान (3 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
- मुथैया मुरलीधरन (3 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
- अजंता मेंडिस (1 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
- मिचेल स्टार्क (1 टेस्ट मैच और 1 वनडे)
Latest Cricket News