IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बीच टीम को बड़ा झटका, अचानक बाहर को गया ये धाकड़ खिलाड़ी – India TV Hindi
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोचक टेस्ट सीरीज जारी है। अभी तीसरा मैच जारी है। सीरीज बराबरी पर है और ये कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम बाजी मारेगी। इस बीच सीरीज के तीसरे ही मैच के दौरान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम का स्टार खिलाड़ी अचानक बाहर हो गया है। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की, जो पहला मैच तो खेले थे, लेकिन दूसरे मैच में इंजर्ड होकर बाहर चले गए थे। लेकिन तीसरे ही मैच में उनकी वापसी होती है। अभी सीरीज के दो मैच बाकी हैं और ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है।
जोश हेजलवुड की पिंडली में खिंचाव
बताया जाता है कि जोश हेजलवुड की पिंडली में दाहिनी तरफ खिंचाव आ गया है, जिसके कारण वह ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे। जोश हेजलवुड को आज यानी मंगलवार सुबह वार्मअप के दौरान चोट लगी और एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद वह आगे नहीं खेल पाए। इस बीच पता ये भी चला है कि उनके टेस्ट सीरीज के बाकी मैच से बाहर रहने की संभावना है। समय आने पर टीम में उनकी जगह किसी और को शामिल किया जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। हालांकि संभावना है कि अगले टेस्ट में अब फिर से स्कॉट बोलेंड खेलने के लिए आ सकते हैं। जो भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेले थे और अच्छी गेंदबाजी करने में भी कामयाब रहे थे।
जोश हेजलवुड कर रहे थे बेहतरीन गेंदबाजी
जोश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ इसी सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट लिए थे। पहली पारी में उन्होंने 29 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और इसके बाद दूसरी पारी में 28 रन देकर एक सफलता हासिल की। इसके बाद चोट के कारण वे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड की टीम में एंट्री होती है। उन्होंने दूसरे मैच में अपनी टीम के लिए 5 विकेट लिए थे। लेकिन जोश हेजलवुड के वापस आने के कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा।
कहीं आधे अधूरे फिट जोश को तो नहीं खिला लिया
ऐसा जान पड़ता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम जोश हेजलवुड को खिलाने के लिए कुछ ज्यादा ही व्याकुल थी, इसलिए आधे अधूरे फिट जोश हेजलवुड की वापसी हो गई और वे दगा दे गए। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किस रणनीति से मैच में आगे बढ़ती है। क्योंकि सीरीज के दो मैच बाकी हैं, जो काफी ज्यादा अहम हैं। ना केवल इस सीरीज की जीत और हार तय करने के लिए, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से भी।
यह भी पढ़ें
केएल राहुल ने कर ली एमएस धोनी की बराबरी, गाबा टेस्ट बचाने के लिए लगा दी जान
टूटा महान गैरी सोबर्स का कीर्तिमान, IND vs AUS के बीच तीसरे टेस्ट में ही ये कप्तान निकला आगे
Latest Cricket News