IND vs AUS Head To Head: टीम इंडिया सावधान! भारत के खिलाफ इतने टेस्ट मैच जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS Head To Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी यानी BGT का आगाज होगा। इस मैच को लेकर दोनों ही टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। हालांकि भारतीय टीम के सामने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना बड़ी चुनौती होगा क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का पर्थ टेस्ट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। यही नहीं, टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में हेड टू हेड रिकॉर्ड भी टेंशन में डालने वाला है। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट रिकॉर्ड काफी खराब है। यहां खेली गई पिछली 2 टेस्ट सीरीज भारतीय टीम भले ही अपने नाम करने में सफल रही हो लेकिन टीम इंडिया अब तक यहां सिर्फ 9 टेस्ट मैच ही जीत सकी है। इनमें से 4 टेस्ट जीत पिछली 2 सीरीज में आईं हैं। 

टेस्ट में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड (1947-2023)

  • कुल टेस्ट मैच: 107
  • ऑस्ट्रेलिया जीता: 45
  • भारत जीता: 32
  • ड्रॉ- 29 
  • टाई- 1

ऑस्‍ट्रेलिया में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब

ऑस्‍ट्रेलियाई सरजमीं पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी खराब है। ऑस्ट्रलिया में भारत ने मेजबान टीम के खिलाफ 52 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इसमें भारतीय टीम सिर्फ 9 बार जीतने में कामयाब रही है जबकि 45 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 1 मुकाबला टाई रहा और 29 टेस्‍ट ड्रॉ पर खत्म हुए।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में सबसे ज्यादा रन

  • सचिन तेंदुलकर – 65 पारियों में 3262 रन
  • रिकी पोंटिंग – 51 पारियों में 2555 रन
  • वीवीएस लक्ष्मण – 54 पारियों में 2434 रन
  • राहुल द्रविड़ – 60 पारियों में 2143 रन
  • माइकल क्लार्क – 40 पारियों में 2049 रन
  • चेतेश्वर पुजारा – 43 पारियों में 2033 रन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में सबसे ज्यादा विकेट

  • नाथन लियोन – 47 पारियों में 116 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन – 42 पारियों में 114 विकेट
  • अनिल कुंबले – 38 पारियों में 111 विकेट
  • हरभजन सिंह – 35 पारियों में 95 विकेट
  • रविंद्र जडेजा – 30 पारियों में 85 विकेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में सबसे ज्यादा शतक

  • सचिन तेंदुलकर – 65 पारियों में 9 शतक
  • विराट कोहली – 42 पारियों में 8 शतक
  • स्टीव स्मिथ – 35 पारियों में 8 शतक
  • रिकी पोंटिंग – 51 पारियों में 8 शतक
  • माइकल क्लार्क – 40 पारियों में 7 शतक

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी  (BGT) में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

  • अनिल कुंबले – 38 पारियों में 10
  • नाथन लियोन – 47 पारियों में 9
  • हरभजन सिंह – 35 पारियों में 7
  • रविचंद्रन अश्विन – 42 पारियों में 7
  • रवींद्र जडेजा – 30 पारियों में 5

यह भी पढ़ें:

हार्दिक पांड्या ने किया करिश्मा, ICC रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल करते ही रच दिया कीर्तिमान

IND vs AUS: पर्थ की पिच से उठा पर्दा, पिच क्यूरेटर के खुलासे से टेंशन में टीम इंडिया

 

Latest Cricket News





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.