IND vs AUS Live Score: 16 पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, ख्वाजा-लाबुशेन के बाद मैकस्वीनी आउट, बढ़त 200+ रन की


08:42 AM, 18-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: लाबुशेन-मैकस्वीनी आउट

16 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दो और झटके लगे। मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी पवेलियन लौट चुके हैं।

08:22 AM, 18-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका

ऑस्ट्रेलिया को 11 के स्कोर पर पहला झटका लगा। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को डाली अपनी पहली गेंद पर ही उन्हें पवेलियन भेज दिया। ख्वाजा क्लीन बोल्ड हुए। वह आठ रन बना सके। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 196 रन की है। मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी क्रीज पर हैं।

08:11 AM, 18-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 185 रन की बढ़त हासिल है। भारत के लिए पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की।

06:57 AM, 18-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: पिछले एक घंटे से हो रही बारिश, लंच ब्रेक

पिछले डेढ़ घंटे से ब्रिस्बेन में बारिश जारी है। खेल रुका हुआ है। अभी भी गाबा के ऊपर काले बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय पारी 260 रन पर समाप्त हुई थी। ऑस्ट्रेलिआई टीम 185 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी। मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी लेना पड़ा।

06:01 AM, 18-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: गाबा में खेल रुका

भारतीय खिलाड़ी बाहर आने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम में जाने के लिए कहा गया है। गाबा में चारों ओर बिजली चमक रही है और कवर बाहर आ गए हैं। आज बारिश की वजह से कई और निराशाजनक रुकावटें हो सकती हैं। काले बादल गाबा के सिर पर मंडरा रहे हैं। गाबा टेस्ट के पांचवें दिन यानी आज काफी बारिश की संभावना है।

05:57 AM, 18-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: भारतीय पारी 260 रन पर समाप्त

भारत की पहली पारी 260 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने आज यानी बुधवार को नौ विकेट पर 252 रन से आगे खेलना शुरू किया और आठ रन बनाने में आखिरी विकेट गंवा दिया। आखिरी विकेट के रूप में आकाश दीप आउट हुए। वह 31 रन बनाकर ट्रेविस हेड का शिकार बने। आकाश और बुमराह ने 10वें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी निभाई। दोनों ने कुल मिलाकर 78 गेंदें खेलीं। बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे। 

05:55 AM, 18-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया को 185 रन की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से उन्हें दूसरी पारी में 185 रन की बढ़त हासिल है। भारतीय टीम ने मंगलवार को ही फॉलोऑन बचा लिया था। 246 रन बनाते ही भारतीय टीम फॉलोऑन खेलने से बच गई थी। टीम इंडिया के लिए केएल राहुल शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 84 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान कमिंस ने चार विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क को तीन विकेट मिले। ट्रेविस हेड, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को एक-एक विकेट मिला।

05:49 AM, 18-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: चौथे दिन क्या हुआ था

भारत ने चौथे दिन चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया और नौ विकेट पर 252 रन बना सकी। रोहित 10 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। इसके बाद राहुल ने जडेजा के साथ 67 रन की साझेदारी निभाई। राहुल शतक से चूक गए और 139 गेंद में आठ चौके की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए।  इसके बाद नीतीश रेड्डी और रवींद्र जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। नीतीश 16 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं, सिराज एक रन बना सके। वहीं, दूसरे छोर पर मौजूद जडेजा ने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक लगाया। वह नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें कमिंस ने मार्श के हाथों कैच कराया। जडेजा ने 123 गेंद में सात चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली। इसके बाद बुमराह और आकाश ने हिम्मत दिखाई और भारत को फॉलोऑन खेलने से बचा लिया। इससे पहले सोमवार को यशस्वी चार रन, गिल एक रन, विराट तीन रन और पंत नौ रन बनाकर आउट हुए। 

05:45 AM, 18-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: 16 पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, ख्वाजा-लाबुशेन के बाद मैकस्वीनी आउट, बढ़त 200+ रन की

India vs Australia (IND vs AUS) 3rd Test Day 4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी जारी है।



Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.