IND vs AUS: रोहित की कप्तानी में लगातार चौथा टेस्ट हारा भारत, गावस्कर से शास्त्री तक इन दिग्गजों ने लगाई लताड़
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया को लगातार चौथे मैच में शिकस्त मिली। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रन से हराया था, लेकिन इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। वहीं, पिछले महीने टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार मिली थी। उससे पहले बांग्लादेश ने भी टीम को उनके घर में हराकर सभी को हैरान किया था।
भारत की इस हार के बाद अब रोहित शर्मा को पूर्व दिग्गजों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भारत की 10 विकेट से हार के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों को दो अतिरिक्त दिन अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने कहा, अब इस सीरीज को तीन मैचों की सीरीज के रूप में देखें। भूल जाइए कि यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज थी। मैं चाहता हूं कि यह भारतीय टीम अगले कुछ दिनों का उपयोग अभ्यास के लिए करे। यह बहुत महत्वपूर्ण है। आप अपने होटल के कमरे में या कहीं भी नहीं बैठ सकते क्योंकि आप यहां क्रिकेट खेलने आए हैं। आपको पूरे दिन अभ्यास करने की जरूरत नहीं है। आप सुबह या दोपहर में एक सत्र का अभ्यास कर सकते हैं, जो भी समय आप चुनते हैं, लेकिन इन दिनों को बर्बाद न करें। अगर टेस्ट मैच पांच दिन तक चलता तो आप यहां टेस्ट मैच खेल रहे होते।
इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैं उसे बल्लेबाजी में शीर्ष पर देखना चाहता हूं। यहीं पर वह आक्रामक और एक्सप्रेसिव हो सकता है। बस उसकी शारीरिक भाषा देखकर लगा कि वह कुछ ज्यादा ही दब्बू है। फैक्ट ये है कि उसने रन नहीं बनाए, मुझे नहीं लगता कि मैदान पर पर्याप्त रन थे। मैं बस उन्हें और अधिक एनिमेटेड देखना चाहता था। आपको अभी भी विश्वास करना होगा कि आप इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं। आपने इन दोनों टीमों के साथ देखा है कि जवाबी हमला लगभग तुरंत होता है। यह पिछले 10 वर्षों में हुआ है। आप एक मैच हारते हैं, आप अगला जीतते हैं, लेकिन आपको विश्वास रखना होगा।
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिर्फ चार ओवर गेंदबाजी का मौका मिला था। इस दौरान उन्हें एक विकेट भी मिला। आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित के इस फैसले के कारण ही ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 337 रन बनाने में कामयाब हुई। अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए वीडियो में चोपड़ा ने कहा- जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर का स्पेल फेंका था और उसमें एक विकेट भी चटकाया था। तो फिर उन्होंने सिर्फ चार ओवर क्यों फेंके और उसके बाद बिल्कुल भी गेंदबाजी क्यों नहीं की? उन्होंने पूरे सत्र में गेंदबाजी नहीं की। आप 100 प्रतिशत सही कह रहे हैं कि आप कप्तानी में चूक गए। हमने रक्षात्मक कप्तानी देखी। उन्होंने मैच को अपने हाथ से निकल जाने दिया।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 180 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रन की बढ़त हासिल की। भारत की दूसरी पारी 175 रन पर समाप्त हुई और रोहित एंड कंपनी ने 18 रन की बढ़त हासिल की। 19 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। उस्मान ख्वाजा नौ रन और मैकस्वीनी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से खेला जाएगा। पहला टेस्ट भारतीय टीम ने 295 रन से अपने नाम किया था।