iPhone 14 लेना है तो जान लें सीरीज के सभी वेरिएंट की लेटेस्ट प्राइस, जानें ऑफर्स – India TV Hindi


Image Source : फाइल फोटो
आईफोन 14 सीरीज के दाम में हुई बड़ी कटौती।

आईफोन 14 सीरीज के दाम में एक बार फिर से बड़ी गिरावट हुई है। इस समय आप आईफोन 14 सीरीज के सभी वेरिएंट को हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आपको iPhone 14 128GB, iPhone 14 256GB पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑपर दिया जा रहा है। ऐसे में आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन को छोड़कर नया आईफोन खरीदने का शानदार मौका है। 

प्राइस ड्रॉप होने के बाद आईफोन 14 की डिमांड में अचानक से बढ़ोतरी हुई है। लोगों में इस फोन के लिए किस कदर दिवानगी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। फ्लिपकार्ट में इस समय iPhone 14 के अधिकांश मॉड्लस स्टॉक से ही खत्म हो चुके हैं। हालांकि अगर आप इसे खरीदना चाह रहे हैं तो अमेजन आपको इस पर धांसू डील दे रहा है। 

आइए आपको iPhone 14 सीरीज के सभी वेरिएंट की लेटेस्ट प्राइस और उसमें मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

iPhone 14 128GB, 256GB और 512GB की कीमत

  1. अगर आप आईफोन 14 सीरीज के बेस मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि iPhone 14 128GB की कीमत 69,600 रुपये है लेकिन अभी इसे 21% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 54,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 
  2. iPhone 14 256GB मॉडल की कीमत अमेजन पर 79,900 रुपये है लेकिन इस पर अभी ग्राहकों को 16% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद iPhone 14 256GB को आप सिर्फ 66,900 रुपये में खरीद सकते हैं। 
  3. iPhone 14 512GB की कीमत अमेजन में इस समय 99,900 रुपये है लेकिन अभी इस पर 23% का तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लैट डिस्काउंट ऑफर में आप इसे सिर्फ 76,900 रुपये में खरीद सकते हैं। 

iPhone 14 Plus- 128GB, 256GB और 512GB की कीमत

  1. अगर आप iPhone 14 Plus की तरफ जाते हैं तो बता दें कि 12GB वाला बेस मॉडल इस समय 79,600 रुपये की कीमत में मिल रहा है लेकिन अभी इस पर 25% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 59,900 रुपये में खरीद सकते हैं। 
  2. अगर आप iPhone 14 Plus 256GB वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो बता दें कि इसकी कीमत 99,900 रुपये है लेकिन अभी इस पर ग्राहकों को 27% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 72,900 रुपये में खरीद सकते हैं। आप एक्सचेंज और बैंक ऑपर्स में एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। 
  3. iPhone 14 Plus 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है लेकिन अभी कंपनी ग्राहकों को इस पर 25% का हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- WhatsApp Calling में आए कई सारे धांसू फीचर्स, करोड़ों यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.