iPhone 14 256GB के डिस्काउंट ने उड़ाया गर्दा, यहां Flipkart-Amazon के ऑफर्स हुए फेल – India TV Hindi
iPhone 14 256GB Price Drop Offer: आईफोन खरीदना हो और ऐसे में तगड़ा डिस्काउंट ऑफर (iPhone 14 Discount Offer) मिल जाए तो इससे अच्छा क्या होगा। अभी तक फ्लिपकार्ट और अमेजन ग्राहकों को आईफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर दे रहे थे लेकिन अब एक वेबसाइट ने iPhone 14 256GB पर ऐसा ऑफर पेश किया है कि Flipkart और Amazon भी पीछे छूट गए हैं। ऐसे में आपके पास इस समय आईफोन 14 (Massive Price cut on iPhone 14) को सस्ते में खरीदने का सबसे बढ़िया मौका है।
iPhone 14 के दाम में लगातार गिरावट जारी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट इस पर नए नए ऑफर्स ला रही है। ग्राहकों को अपनी तरफ लुभाने के लिए अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ अब विजय सेल्स ने भी ने आईफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। विजय सेल्स के ऑफर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि कंपनी दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से ज्यादा बड़ा डिस्काउंट दे रही है।
आपको बता दें कि विजय सेल्स इस समय iPhone 14 256GB के पर्पल, ब्लू, येलो तीनों ही कलर वेरिएंट पर धांसू डील ऑफर कर रहा है। आप इस समय iPhone 14 की खरीदारी पर हजारों रुपये की सीधी बचत कर सकते हैं। आइए आपको डिस्काउंट ऑफर की पूरी जानकारी देते हैं।
Vijay Sales में iPhone 14 256GB पर धमाकेदार ऑफर
विजय सेल्स में iPhone 14 256GB इस समय 9,900 रुपये पर लिस्टेड किया गया है। हालांकि इस पर अभी 17% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस फ्लैट डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 66,500 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर कंपनी पर्पल कलर वेरिएंट पर दे रही है। इसी वेरिएंट के लिए आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन पर अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
बता दें कि अगर आप येलो कलर वेरिएंट खरीदते हैं तो iPhone 14 256GB आपको और भी सस्ता पड़ जाएगा। कंपनी ने इसे वेबसाइट पर 69,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया है। हालांकि इसमें भी कंपनी ने 7% का डिस्काउंट ऑफर लाइव कर दिया है। इसके बाद आप इसे सिर्फ 64,900 रुपये में खरीद सकते हैं।
iPhone 14 256GB पर बैंक ऑफर
विजय सेल्स की तरफ से iPhone 14 256GB पर आपको कुछ एक्स्ट्रा ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। बैंक ऑफर में आप एक्स्ट्रा पैसों की बचत कर सकते हैं। बता दें कि अगर आप ICICI से खरीदारी करते हैं तो आपको 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं अगर आप SBI Bank Card से पेमेंट करते हैं तो आप इसमें भी 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। अगर आप HDFC Bank Card से खरीदारी करते हैं तो आपको 3500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।
iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन्स
- iPhone 14 को एपल की तरफ से साल 2022 में लॉन्च किया गया था। इसमें एल्यमुनियम फ्रेम और ग्लास बैक पैनल डिजाइन दिया गया है।
- iPhone 14 में 6.1 इंच का दमदार डिस्प्ले मिलता है जिसमें आपको HDR10, Dolby Vision और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन iOS 16 पर करता है। हालांकि आप इसे iOS 18.2 पर अपग्रेड कर सकते हैं।
- iPhone 14 में स्पीड को बूस्ट करने के लिए 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
- फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में डुअल कैमरा मिलता है जिसमें 12+12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- एप्पल ने इस स्मार्टफोन में 3279mAh की बड़ी बैटरी दी है जो 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।