iPhone 15 128GB और 256GB की कीमत फिर से गिरी, Amazon के ऑफर्स से हुई बल्ले-बल्ले – India TV Hindi


Image Source : फाइल फोटो
iPhone 15 के दाम में हुआ बड़ा प्राइस कट।

नया आईफोन लेना है तो आपके लिए अच्छा मौका है। अमेजन अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए आईफोन्स पर एक धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आ गया है। अमेजन ने एक बार फिर से iPhone 15 के दाम में बड़ी कटौती की है। अमेजन ग्राहकों को iPhone 15 128GB और 256GB मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ आप दूसरे धांसू ऑफर्स में भी आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। 

अमेजन से साल खत्म होने से पहले ग्राहकों को एक बार सस्ते में आईफोन खरीदने का बड़ा मौका दे दिया है। अगर लंबे समय में आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो अब आपके पास बढ़िया मौका है। ऐपल ने iPhone 15 को पिछले साल सितंबर महीने में पेश किया था। इसमें परफॉर्मेंस के लिए A16 Bionic चिपसेट दिया गया है। अगर आप फोटोग्राफी करते हैं तो आपको इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। 

iPhone 15 128GB पर डिस्काउंट ऑफर

iPhone 15 128GB वेरिएंट में आपको ब्लू कलर, ब्लैक कलर, पिंक कलर, व्हाइट कलर ऑप्शन मिलता है। यह वेरिएंट अमेजन पर इस समय 79,600 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन आप अभी इससे कम दाम में इसे खरीद सकते हैं। अमेजन अपने ग्राहकों को आईफोन के इस वेरिएंट पर 18% का डिस्काउंट दे रहा है। ऑफर्स के साथ आप इसे सिर्फ 64,900 रुपये में खरीद सकते हैं। 

अगर आप और अधिक बचत करना चाहते हैं तो आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा ले सकते हैं। अमेजन में आप पुराने स्मार्टफोन को 27,550 रुपये तक में बदल सकते हैं। आपको कितनी वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा। 

iPhone 15 256GB पर डिस्काउंट ऑफर

अगर आप अधिक स्टोरेज के लिए iPhone 15 का 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि यह वेरिएंट इस समय वेबसाइट पर 89,600 रुपये पर लिस्टेड है। इस मॉडल पर ग्राहकों को 15% का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अभी आप अमेजन से इस आईफोन को सिर्फ 75,900 रुपये में खरीद सकते हैं। 

अगर आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेते हैं तो आपको यह और भी सस्ता मिल जाएगा। iPhone 15 256GB पर भी कंपनी ग्राहकों को 27 हजार रुपये से अधिक का एक्सचेंज वैल्यू दे रही है। अगर आपका बजट इसके बावजूद कम पड़ रहा है तो आप EMI सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं। आप इसे 3,419 रुपये की मंथली ईएमआई पर इसे खरीदकर घर ले जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- TRAI Rule: OTP से जुड़े नए नियम आज से लागू, Jio Airtel BSNL और Vi यूजर्स दें ध्यान





Source link

Thank you for your time.
signature
Tags

What do you think?

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Comments Yet.