IPL फ्रेंचाइजी ने बनाया एंबेसडर, एक्ट्रेस को मैनेजर से हुआ प्यार, शादी के बाद लव जिहाद पर घिरी- ‘हिंदू हूं लेकिन..’
नई दिल्ली: आईपीएल फ्रेंचाइजी की ब्रांड एंबेसडर का दिल जब उसके मैनेजर पर आया, तो लोग बातें बनाने लगे. एक्ट्रेस ने धर्म की दीवार लांघकर जब मैनेजर से शादी कर ली, तो विरोधियो को उनका रिश्ता ‘लव जिहाद’ लगा. एक्ट्रेस को शादी के बाद एक बात लगातार परेशान कर रही है. उन्होंने जब कुछ वक्त पहले अपनी तकलीफ बयां की, तो लोगों ने समझा कि कैसे छोटी-छोटी बातें किसी इंसान की जिंदगी पर बुरा असर डालती हैं.
एक्ट्रेस साउथ सिनेमा की बड़ी स्टार हैं, लेकिन हिंदी दर्शक उन्हें ‘आर्टिकल 370’ और ‘जवान’ जैसी हिट फिल्मों से जानते हैं. हिंदी दर्शकों ने उन्हें पहली बार ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में देखा था. वे अपनी निजी जिंदगी पर लोगों के बयानों से परेशान रही हैं, जो एक गैर-हिंदू शख्स से उनकी शादी को सहन नहीं कर पाए और उन्हें पति की वजह से ट्रोल करते रहे. हम ‘जवान’ फेम एक्ट्रेस प्रियामणि की बात कर रहे हैं.
आईपीएल में क्रिकेट ही नहीं, कई अफेयर भी पनपे हैं. (फोटो साभार: YouTube@Videograb)
शादी से पहले रखी थी खास शर्त
प्रियामणि ने जब मुस्तफा के साथ अपनी सगाई की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, तो उन्हें नफरत भरे रिएक्शन मिले. एक्ट्रेस फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘लोग मुझे टैक्स्ट करके कह रहे थे- जिहाद, मुस्लिम, तुम्हारे बच्चे आतंकवादी बनने जा रहे हैं.’ एक्ट्रेस की मानसिक सेहत पर इसका असर पड़ा. उन्होंने बताया, ‘यह दुखदाई है. एक अकेले इंटर-कास्ट कपल को क्यों टारगेट किया? कई टॉप एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी जाति और धर्म के बाहर शादी की है.’ एक्ट्रेस ने जब ईद पर पोस्ट किया, तो लोग उन पर इस्लाम कुबूल करने का आरोप लगाने लगे. एक्ट्रेस बोलीं, ‘आप कैसे जानते हैं कि मैंने धर्म बदल लिया? यह मेरा निर्णय है.’ एक्ट्रेस ने शादी से पहले ही मुस्तफा को बता दिया था कि वे धर्म नहीं बदलेंगी. वे एक-दूसरे की धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करते हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं जन्म से हिंदू हूं और हमेशा अपनी आस्था का पालन करूंगी.’
मुस्तफा राज और प्रियामणि की शादी को 6 साल से हुए ज्यादा
एक्ट्रेस के पति का नाम मुस्तफा राज है. ‘चेन्नईमीम्स.इन’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्तफा राज ने तमाम आरोपों पर कहा था कि किसी की धार्मिक आस्था को आतंक या जिहाद की विचारधारा से जोड़कर देखना बिल्कुल गलत है. हर एक मुस्लिम का संबंध आईएसआईएसआई से नहीं हो सकता. प्रियामणि की शादी को 6 साल से ज्यादा हो गए हैं, मगर लोगों की ट्रोलिंग कम नहीं हुई है.
एक्ट्रेस की शादी पर काफी विवाद हुआ था.
मुस्तफा राज की पहली पत्नी ने शादी पर उठाए सवाल
प्रियामणि ने ‘गलट्टा इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में अपना दुख बयां किया था. एक्ट्रेस ने स्वीकार किया था कि उन्हें ट्रोलिंग की वजह से दुख होता है. वे जहां भी रहीं, मगर इसका असर अपने माता-पिता पर पड़ने नहीं दिया. मगर विवाद की सिर्फ यही वजह नहीं थी. मुस्तफा राज की पहली पत्नी आयशा ने उन पर बड़े आरोप लगाए थे. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में आयशा ने कहा था कि प्रियामणि की शादी अवैध है, क्योंकि उनका कभी तलाक नहीं हुआ, जिसे मुस्तफा ने खारिज कर दिया था. हालांकि, उनके पति हर समय उनके साथ चट्टान की तरह खड़े रहे. प्रियामणि अपने सफल करियर में पति मुस्तफा का बड़ा रोल मानती हैं. दोनों का रिश्ता, इस बात की मिसाल है कि प्यार में धर्म-जाति मायने नहीं रखती.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news., IPL, South cinema News
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 19:10 IST