IPL 2025: आईपीएल टीम से हुई बड़ी गलती, इस खिलाड़ी ने रिलीज होकर खेली तूफानी पारी – India TV Hindi
IPL 2025: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच धीरे धीरे चढ़ना शुरू हो गया है। सभी टीमें इस वक्त अपने खिलाड़ी रिटेन कर अब इस तैयारी में लगी हैं कि जब ऑक्शन होगा तो वे किन प्लेयर्स पर निशाना साधेंगी। हालांकि कुछ टीमों ने अपने जो खिलाड़ी रिलीज किए हैं, वे इस वक्त जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। इससे जहां उनकी कीमत नीलामी के लिए बढ़ रही है, वहीं टीमें भी उन खिलाड़ियों को छोड़कर शायद पछता रही होंगी। ऐसा ही एक खिलाड़ी और टीम राजस्थान रॉयल्स और जॉस बटलर हैं।
जॉस बटलर ने साल 2024 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दो सेंचुरी जड़ी थी। बाकी मैचों में उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ था। इसके बाद ये माना जा रहा था कि जॉस बटलर अगले साल के आईपीएल के लिए भी अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए रिटेन हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब रिटेंशन लिस्ट आउट हुई तो पता चला कि उसमें जॉस बटलर का नाम शामिल नहीं था। यानी वे रिलीज कर दिए गए थे। इस बीच करीब चार महीने से चोट के कारण भी जॉस बटलर क्रिकेट के मैदान से दूर थे। ऐसे में ये पता कर पाना मुश्किल था कि जॉस जब वापसी करेंगे तो क्या उसी फार्म में नजर आएंगे, जो वे इससे पहले दिखा रहे थे।
पहली पारी में डक और दूसरी में जड़ा जोरदार अर्धशतक
जॉस बटलर ने अब तक वापसी के बाद दो मैच खेले हैं। इसमें पहली पारी में वे तो शून्य पर आउट हो गए, लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने शानदार और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सभी को शांत करा दिया है। जॉस ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 45 बॉल पर 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के आए। यानी उन्होंने बता दिया है कि वापसी के बाद भी वे उसी तरह से बल्लेबाजी करते रहेंगे, जैसे पहले कर रहे थे।
आरटीएम से भी वापस नहीं आ पाएंगे जॉस
राजस्थान रॉयल्स के लिए टेंशन की बात ये भी है कि वे जॉस बटलर को अगली नीलामी में राइट टू मैच कार्ड के तहत भी वापस नहीं ला सकती, क्योंकि टीम ने अपने सभी 6 खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं। ऐसे में अब जॉस राजस्थान के लिए खेलेंगे, इस बात की संभावना काफी कम है। जॉस बटलर ओपनिंग के साथ साथ तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं और जरूरत के मुताबिक अपना गियर भी चेंज करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में हो ना हो, राजस्थान को इस बात पर अफसोस हो रहा हो कि उन्होंने आखिरी क्या सोच कर जॉस बटलर को अपनी टीम से रिलीज कर दिया।
यह भी पढ़ें
अगर रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट, तो ये प्लेयर बनेगा कप्तान; हुआ सबसे बड़ा खुलासा
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ भारतीय टीम का पहला बैच, एयरपोर्ट से सामने आया VIDEO
Latest Cricket News