IPL 2025: क्या RCB में होगी इन खिलाड़ियों की वापसी, ये हैं सबसे बड़े दावेदार – India TV Hindi
IPL 2025 RCB: आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। ये टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब तो नहीं जीत पाई है, लेकिन टीम की फैन फॉलोइंग कई बड़ी टीमों को भी मात देती है। इसका सीधा सा कारण विराट कोहली हैं। पहले साल से लेकर अब तक कोहली आरसीबी के लिए ही आईपीएल खेल रहे हैं। इस बार भी उन्हें रिटेन किए गया है। इस बार के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन ही खिलाड़ी रिटेन किए हैं। यानी टीम के पास मौका होगा कि वे ऑक्शन में जाएं तो अपने कुछ और खिलाड़ी आरटीएम के तहत वापस लेकर आएं। आखिर वे कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं, जिन्हें टीम फिर से वापस लाना चाहती होगी। चलिए आपको बताते हैं।
विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में किया गया है रिटेन
बीसीसीआई ने इस बार सभी टीमों को अपने 6 खिलाड़ी रिटेन करने की परमीशन दी थी। जिन टीमों ने अपने इतने ही खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं, उनके पास आरटीएम नहीं होगा, लेकिन जिस भी टीम ने इतने से कम खिलाड़ी रिटेन किए हैं, वे ऑक्शन के दिन आरटीएम यानी राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर अपनी पुराने किसी भी खिलाड़ी की वापसी करा सकती है। बात अगर आरसीबी की करें तो टीम ने विराट कोहली को पहला रिटेंशन देते हुए 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इसके बाद रजत पाटीदार को टीम ने 11 करोड़ में अपने साथ ही रखने का फैसला किया है। यश दयाल को भी टीम ने रिटेन किया है, उनकी कीमत 5 करोड़ रुपये ही तय की गई है।
मोहम्मद सिराज को वापस ला सकती है टीम
अब आरसीबी के पास आरटीम करने के लिए तीन मौके मिलेंगे। टीम के साथ पिछले साल कई ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हें टीम फिर से वापस लाना चाहेंगी। पहला नाम को मोहम्मद सिराज का ही आता है। मोहम्मद सिराज को इस बार भी नीलामी के दौरान अच्छी कीमत मिलने की संभावना नजर आती है। वे अब तक आरसीबी के लिए 83 विकेट ले चुके हैं, जो आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे नंबर के गेंदबाज हैं। साथ ही उनका इकॉनमी भी काफी बेहतर है।
विल जैक्स पर भी होंगी आरसीबी की नजरें
मोहम्मद सिराज के साथ ही टीम विल जैक्स को भी अपने पाले में करने की कोशिश कर सकती है। जो पिछली बार भी आरसीबी के लिए खेल रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2024 में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी लगाने का काम किया था। साथ ही उनके साथ अच्छी बात ये भी है कि विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ साथ्स वे पार्टटाइम स्पिनर भी हैं, जो उन्हें टीम में वापसी का मजबूत दावेदार बनाता है।
आकाश दीप की हो सकती है आरसीबी में वापसी
आरसीबी के तीसरे आरटीएम किए जाने वाले खिलाड़ी की संभावनाओं की बात की जाए तो उसमें आकाश दीप का नाम आता है। जो अभी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। वे इस वक्त भारत के सबसे तेजी से उभरते हुए तेज गेंदबाज माने जा रहे हैं। बात अगर उनके टी20 करियर की बात की जाए तो वे 7.71 का है। साथ ही वे नीचे के क्रम में आकर कुछ रन भी बना सकते हैं। आरसीबी ने अगर कोशिश की तो वे इन तीन खिलाड़ियों को फिर से अपने खेमे में शामिल कर सकती है।
यह भी पढ़ें
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के पास बेहतरीन मौका, अपने इतने खिलाड़ियों को फिर वापस ला सकती है
IPL 2025: ऋषभ पंत के खुलासे से मचा बवाल, दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी
Latest Cricket News